भिवानी में अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वाले पर केस:सीएम फ्लाइंग ने रेड करके पकड़ा, मेडिकल स्टोर की आड़ में चला रहा था
भिवानी के गांव लहलाना में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लीनिक चलाने वाले के खिलाफ जुई कलां थाना में केस दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है। सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर आरोपी को पकड़ा था। जिसके आधार पर जांच कर रहे हैं। जुई कलां थाना में शिकायत दी। जिसमें डॉ. राहुल कुमार दूधवाल ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश पर 4 दिसंबर को गांव लहलाना में रेड की। जिसके लिए गठित टीम में डॉ. राहुल कुमार दूधवाल, डॉ. ज्योति पैथोलॉजिस्ट के साथ टीम का गठन किया। जिसने गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग रोहतक के साथ मिलकर निरीक्षण किया। उन्होंने गांव लहलाना स्थित मेडिकल स्टोर पर रेड की। जिसका मालिक दीपक मौके पर मिला। जो मेडिकल स्टोर व क्लीनिक चला रहा था। मरीजों का इलाज व ब्लड जांच कर रही थी जांच के दौरान अंदर मरीजों का इलाज व ब्लड जांच कर रहे थे। प्रैक्टिस करने के लिए कोई वैद्य दस्तावेज नहीं थे। जब दस्तावेज मांगे तो वह सिर्फ मेडिकल हॉल चलाने का लाइसेंस दिखा सका। दवा की प्रैक्टिस करने, मरीजों का इलाज करने और ब्लड जांच करने के लिए कोई सर्टिफिकेट नहीं दिखा सका। टीम ने मेडिकल हॉल का निरीक्षण किया। वहां पर मिले तथ्यों के आधार पर टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची की जुई खुर्द निवासी दीपक अवैध रूप से प्रैक्टिस कर रहा था। बिना किसी वैद्य डिग्री के क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत पंजीकरण के बिना लैब चला रहा था। इस शिकायत के आधार पर मेडिकल स्टोर संचालक दीपक के खिलाफ जुई कला थाना में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।



