फरीदाबाद में बाइक लूटने वाले 3 दोस्त अरेस्ट:मथुरा-दिल्ली रोड पर मोटरसाइकिल सवार को रोका, पर्स और मोबाइल छीनकर भागे थे
फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने बाइक लूटने वाले वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि, लक्कड़पुर दुर्गा विहार के रहने वाले जुगल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 अगस्त की देर रात को वह अपने दोस्त के साथ बाइक से बल्लभगढ़ से प्रहलादपुर जा रहा था। जब वह मथुरा-दिल्ली रोड पर सेक्टर 37 के पास पहुंचे तो अचानक से कुछ लड़कों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने उन दोनों के साथ मारपीट की और हथियार दिखाकर उनकी बाइक लूट ली। इस दौरान आरोपी उनका फोन और पर्स भी छीनकर फरार हो गए। जुगल की शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम को सौंपी गई। बॉर्डर की टीम ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमित (23), योगेश (21) और दीपक (20) निवासी सेक्टर 17 के रुप में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपी आपस में दोस्त है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
