पुरवा उपकेंद्र से 10 दिन बिजली नहीं आएगी:रोज 5 घंटे बंद रहेगी सप्लाई, एक लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित

देवरिया में पुरवा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में आगामी 15 जनवरी से 25 जनवरी तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ग्रीष्मकाल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 33/11 केवी उपकेंद्र से 11 केवी टाउन फीडर से एक नए नगर विस्तार फीडर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के कारण, इन 10 दिनों तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक पुरवा विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले टाउन फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस अवधि में एक लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित होंगे। टाउन फीडर के अंतर्गत आने वाले प्रमुख क्षेत्रों में राम गुलाम टोला, भीखमपुर रोड, आंबेडकर नगर, पीपरपाती, संकट मोचन गली, तारा भवन, दो पेड़वा सहित अन्य मोहल्ले शामिल हैं। विद्युत विभाग के अनुसार, पुरवा उपकेंद्र से देवरिया शहर के कई प्रमुख मोहल्लों और दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली मिलती है। फीडरों पर अत्यधिक लोड के कारण अक्सर फॉल्ट होते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कचहरी फीडर का लोड विभाजन कर नया फीडर बनाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता चंद्रमा प्रसाद ने बताया कि सभी संबंधित उपभोक्ताओं को पहले ही सूचना दे दी गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शटडाउन अवधि से पहले पानी की टंकी भरने, इन्वर्टर चार्ज करने और अन्य आवश्यक विद्युत कार्य समय पर पूरे कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Jan 14, 2026 - 21:35
 0
पुरवा उपकेंद्र से 10 दिन बिजली नहीं आएगी:रोज 5 घंटे बंद रहेगी सप्लाई, एक लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित
देवरिया में पुरवा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में आगामी 15 जनवरी से 25 जनवरी तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ग्रीष्मकाल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 33/11 केवी उपकेंद्र से 11 केवी टाउन फीडर से एक नए नगर विस्तार फीडर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के कारण, इन 10 दिनों तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक पुरवा विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले टाउन फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस अवधि में एक लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित होंगे। टाउन फीडर के अंतर्गत आने वाले प्रमुख क्षेत्रों में राम गुलाम टोला, भीखमपुर रोड, आंबेडकर नगर, पीपरपाती, संकट मोचन गली, तारा भवन, दो पेड़वा सहित अन्य मोहल्ले शामिल हैं। विद्युत विभाग के अनुसार, पुरवा उपकेंद्र से देवरिया शहर के कई प्रमुख मोहल्लों और दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली मिलती है। फीडरों पर अत्यधिक लोड के कारण अक्सर फॉल्ट होते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कचहरी फीडर का लोड विभाजन कर नया फीडर बनाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता चंद्रमा प्रसाद ने बताया कि सभी संबंधित उपभोक्ताओं को पहले ही सूचना दे दी गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शटडाउन अवधि से पहले पानी की टंकी भरने, इन्वर्टर चार्ज करने और अन्य आवश्यक विद्युत कार्य समय पर पूरे कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।