रिश्वतखोर महिला दरोगा ने शादी नहीं की:गाजियाबाद में 2 बच्चों को गोद लिया, स्पोर्ट कोटे से हुई भर्ती; 2 बार जा चुकी जेल

गाजियाबाद में महिला दरोगा भुवनेश्वरी सिंह 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट की गई। यह दूसरी बार है, जब वह रिश्वतखोरी के मामले में जेल गई है। इससे पहले साल 2022 में कानपुर में भी 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़ी गई थी। भुवनेश्वरी सिंह स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में 1999 में भर्ती हुईं। सिपाही से प्रमोशन पाकर वह हेड कॉन्स्टेबल बनीं और फिर दरोगा। इंस्पेक्टर के पद प्रमोशन होना था। ट्रेनिंग भी हो चुकी है, लेकिन विभागीय जांच के चलते उनका प्रमोशन रुका हुआ था। उन्होंने शादी नहीं की। साथ काम कर चुकी महिला इंस्पेक्टरों का कहना है कि भुवनेश्वरी कहती थी कि शादी ही सब कुछ नहीं है। उन्होंने एक बच्ची और एक लड़के को गोद लिया। दोनों की पूरी जिम्मेदारी खुद उठाई। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को उसे महिला थाने की साहिबाबाद रिपोर्टिंग चौकी से अरेस्ट किया था। स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुईं, शादी नहीं की मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली भुवनेश्वरी साल 1999 में यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती हुईं। जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल बनीं। 2013 में वह आगरा में तैनात रहते हुए दरोगा बनीं। लेकिन वह अपने प्रमोशन को लेकर कोर्ट की शरण में भी गईं। हालांकि यहां भी उनका प्रमोशन नहीं हुआ। वह अभी इंस्पेक्टर बनने की दौड़ में थी, लेकिन पूर्व में विभागीय जांच में दोषी पाई गईं। जिसके चलते प्रमोशन नहीं हुआ। उनके साथ तैनात रहीं एक महिला इंस्पेक्टर ने बताया कि भुवनेश्वरी ने शादी भी नहीं की है। शादी को लेकर वह अक्सर कहती थीं कि शादी ही सब कुछ नहीं है। आप किसी बेटी या बेटे को गोद भी ले सकते हैं, वह भी आपको परिवार की तरह जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने पहले एक बच्ची को गोद लिया, फिर एक लड़के को गोद लिया। दोनों बच्चों की पढ़ाई और सारी जिम्मेदारी वह खुद ही देख रही थी। अपराधियों को मौके पर ही थप्पड़ जड़ देती एक महिला इंस्पेक्टर ने बताया- भुवनेश्वरी 2 बार मेरे साथ तैनात रहीं हैं। छेड़छाड़ को लेकर जब भी स्कूल-कॉलेजों के बाहर अभियान में हम पहुंचते तो भुवनेश्वरी सीधे युवकों को थप्पड़ लगा देती थी। एक बार आगरा में तैनाती के समय एक अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद भुवनेश्वरी सिंह ने उसे पकड़कर मौके पर ही थप्पड़ लगा दिए। कहा कि मुझे महिला समझ रहा है। भाग, मैं तुझसे ज्यादा भाग लूंगी। एनकाउंटर के समय भी 23 सितंबर को वीडियो में बोल रही हैं कि और चलाएगा पुलिस पर गोली। कभी जेल गईं तो कभी एनकाउंटर से चर्चाओं में जून 2022 में महिला दरोगा भुवनेश्वरी सिंह कानपुर में एडीसीपी पूर्वी के ऑफिस में तैनात थी। तब भुवनेश्वरी ने होमगार्ड संजीव के साथ पनकी में चल रहे सेक्स रैकेट में छापा मारा था। जालौन के रहने वाले दो व्यापारियों और सेक्स रैकेट में शामिल दो महिलाओं को मौके से पकड़ा। हिरासत में लेने के बाद चारों को बंधक बना लिया और 15 लाख रुपए की मांग की थी। जैसे ही यह गोपनीय सूचना कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना को मिली तो उन्होंने टीम लगाई। इसके बाद एडीसीपी राहुल मिठास और एसीपी कोतवाली अशोक सिंह ने सिविल ड्रेस में एक रेस्टोरेंट में 50 हजार की घूस लेते दरोगा भुवनेश्वरी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद जेल भेजा गया। जेल से जमानत पर आकर वह लंबे समय सस्पेंड हुईं। जिसके बाद भुवनेश्वरी ने अपना ट्रांसफर गाजियाबाद करा लिया। यहां उन्हें महिला थाने में तैनाती मिली। गाजियाबाद में बदमाश के पैर में गोली मारकर सुर्खियों में रही 23 सितंबर, 2025 को महिला दरोगा भुवनेश्वरी ने 4 पुलिसकर्मियों के साथ एक बदमाश का एनकाउंटर किया था। उसने बदमाश को पैर में गोली मारकर पकड़ा था। भुवनेश्वरी बदमाश को अपने कंधे पर लादकर ले गई थी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने एनकाउंटर में शामिल महिला थाना प्रभारी रितु त्यागी, दरोगा विनीता यादव, दरोगा भुवनेश्वरी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल ममता सिंह और हेड कॉन्स्टेबल नीतू सिंह को सम्मानित भी किया था। गाजियाबाद में नगर आयुक्त और महापौर सुनीता दयाल ने भी सम्मानित किया था। गाजियाबाद में 45 हजार लेते अरेस्ट 13 जनवरी 2026 को साहिबाबाद थाना क्षेत्र के वृंदावन के रहने वाले रामपाल ने दहेज के मामले में उन्हें महिला थाने की साहिबाबाद रिपोर्टिंग चौकी पर पहुंचकर 45 हजार रुपए दिए। जैसे ही महिला दरोगा ने यह रकम अपनी टेबिल पर रखी तभी एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। इसके बाद महिला दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ। डीसीपी धवल जायसवाल ने अरेस्ट करते हुए जांच शुरू करा दी। बुधवार को एंटी करप्शन कोर्ट ने दरोगा को जेल भेज दिया। ------------------------ ये खबर भी पढ़िए- एनकाउंटर करने वाली महिला दरोगा घूस लेते अरेस्ट:गाजियाबाद में दुपट्‌टे से चेहरा ढंका, धक्का देकर गाड़ी में बैठाया, सस्पेंड गाजियाबाद में एक महिला दरोगा को 45 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया। महिला दरोगा भुवनेश्वरी 23 सितंबर, 2025 को एक बदमाश का एनकाउंटर करके चर्चा में आई थी। जांच के दौरान उसके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद हुई। मंगलवार देर शाम उसे सस्पेंड कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर...

Jan 14, 2026 - 21:35
 0
रिश्वतखोर महिला दरोगा ने शादी नहीं की:गाजियाबाद में 2 बच्चों को गोद लिया, स्पोर्ट कोटे से हुई भर्ती; 2 बार जा चुकी जेल
गाजियाबाद में महिला दरोगा भुवनेश्वरी सिंह 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट की गई। यह दूसरी बार है, जब वह रिश्वतखोरी के मामले में जेल गई है। इससे पहले साल 2022 में कानपुर में भी 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़ी गई थी। भुवनेश्वरी सिंह स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में 1999 में भर्ती हुईं। सिपाही से प्रमोशन पाकर वह हेड कॉन्स्टेबल बनीं और फिर दरोगा। इंस्पेक्टर के पद प्रमोशन होना था। ट्रेनिंग भी हो चुकी है, लेकिन विभागीय जांच के चलते उनका प्रमोशन रुका हुआ था। उन्होंने शादी नहीं की। साथ काम कर चुकी महिला इंस्पेक्टरों का कहना है कि भुवनेश्वरी कहती थी कि शादी ही सब कुछ नहीं है। उन्होंने एक बच्ची और एक लड़के को गोद लिया। दोनों की पूरी जिम्मेदारी खुद उठाई। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को उसे महिला थाने की साहिबाबाद रिपोर्टिंग चौकी से अरेस्ट किया था। स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुईं, शादी नहीं की मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली भुवनेश्वरी साल 1999 में यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती हुईं। जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल बनीं। 2013 में वह आगरा में तैनात रहते हुए दरोगा बनीं। लेकिन वह अपने प्रमोशन को लेकर कोर्ट की शरण में भी गईं। हालांकि यहां भी उनका प्रमोशन नहीं हुआ। वह अभी इंस्पेक्टर बनने की दौड़ में थी, लेकिन पूर्व में विभागीय जांच में दोषी पाई गईं। जिसके चलते प्रमोशन नहीं हुआ। उनके साथ तैनात रहीं एक महिला इंस्पेक्टर ने बताया कि भुवनेश्वरी ने शादी भी नहीं की है। शादी को लेकर वह अक्सर कहती थीं कि शादी ही सब कुछ नहीं है। आप किसी बेटी या बेटे को गोद भी ले सकते हैं, वह भी आपको परिवार की तरह जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने पहले एक बच्ची को गोद लिया, फिर एक लड़के को गोद लिया। दोनों बच्चों की पढ़ाई और सारी जिम्मेदारी वह खुद ही देख रही थी। अपराधियों को मौके पर ही थप्पड़ जड़ देती एक महिला इंस्पेक्टर ने बताया- भुवनेश्वरी 2 बार मेरे साथ तैनात रहीं हैं। छेड़छाड़ को लेकर जब भी स्कूल-कॉलेजों के बाहर अभियान में हम पहुंचते तो भुवनेश्वरी सीधे युवकों को थप्पड़ लगा देती थी। एक बार आगरा में तैनाती के समय एक अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद भुवनेश्वरी सिंह ने उसे पकड़कर मौके पर ही थप्पड़ लगा दिए। कहा कि मुझे महिला समझ रहा है। भाग, मैं तुझसे ज्यादा भाग लूंगी। एनकाउंटर के समय भी 23 सितंबर को वीडियो में बोल रही हैं कि और चलाएगा पुलिस पर गोली। कभी जेल गईं तो कभी एनकाउंटर से चर्चाओं में जून 2022 में महिला दरोगा भुवनेश्वरी सिंह कानपुर में एडीसीपी पूर्वी के ऑफिस में तैनात थी। तब भुवनेश्वरी ने होमगार्ड संजीव के साथ पनकी में चल रहे सेक्स रैकेट में छापा मारा था। जालौन के रहने वाले दो व्यापारियों और सेक्स रैकेट में शामिल दो महिलाओं को मौके से पकड़ा। हिरासत में लेने के बाद चारों को बंधक बना लिया और 15 लाख रुपए की मांग की थी। जैसे ही यह गोपनीय सूचना कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना को मिली तो उन्होंने टीम लगाई। इसके बाद एडीसीपी राहुल मिठास और एसीपी कोतवाली अशोक सिंह ने सिविल ड्रेस में एक रेस्टोरेंट में 50 हजार की घूस लेते दरोगा भुवनेश्वरी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद जेल भेजा गया। जेल से जमानत पर आकर वह लंबे समय सस्पेंड हुईं। जिसके बाद भुवनेश्वरी ने अपना ट्रांसफर गाजियाबाद करा लिया। यहां उन्हें महिला थाने में तैनाती मिली। गाजियाबाद में बदमाश के पैर में गोली मारकर सुर्खियों में रही 23 सितंबर, 2025 को महिला दरोगा भुवनेश्वरी ने 4 पुलिसकर्मियों के साथ एक बदमाश का एनकाउंटर किया था। उसने बदमाश को पैर में गोली मारकर पकड़ा था। भुवनेश्वरी बदमाश को अपने कंधे पर लादकर ले गई थी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने एनकाउंटर में शामिल महिला थाना प्रभारी रितु त्यागी, दरोगा विनीता यादव, दरोगा भुवनेश्वरी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल ममता सिंह और हेड कॉन्स्टेबल नीतू सिंह को सम्मानित भी किया था। गाजियाबाद में नगर आयुक्त और महापौर सुनीता दयाल ने भी सम्मानित किया था। गाजियाबाद में 45 हजार लेते अरेस्ट 13 जनवरी 2026 को साहिबाबाद थाना क्षेत्र के वृंदावन के रहने वाले रामपाल ने दहेज के मामले में उन्हें महिला थाने की साहिबाबाद रिपोर्टिंग चौकी पर पहुंचकर 45 हजार रुपए दिए। जैसे ही महिला दरोगा ने यह रकम अपनी टेबिल पर रखी तभी एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। इसके बाद महिला दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ। डीसीपी धवल जायसवाल ने अरेस्ट करते हुए जांच शुरू करा दी। बुधवार को एंटी करप्शन कोर्ट ने दरोगा को जेल भेज दिया। ------------------------ ये खबर भी पढ़िए- एनकाउंटर करने वाली महिला दरोगा घूस लेते अरेस्ट:गाजियाबाद में दुपट्‌टे से चेहरा ढंका, धक्का देकर गाड़ी में बैठाया, सस्पेंड गाजियाबाद में एक महिला दरोगा को 45 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया। महिला दरोगा भुवनेश्वरी 23 सितंबर, 2025 को एक बदमाश का एनकाउंटर करके चर्चा में आई थी। जांच के दौरान उसके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद हुई। मंगलवार देर शाम उसे सस्पेंड कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर...