नागौर और मेड़ता मंडी में गिरे मूंग के भाव:बारिश की वजह से दाने हुए काले; जीरा 20 हजार 100 रुपए प्रति क्विंटल में बीका
नागौर मंडी में मंगलवार को मूंग के भावों में हल्की बढ़ोतरी हुई। न्यूनतम भाव 2500 रुपए प्रति विक्वंटल से बढ़कर 3 हजार तक पहुंच गया है। वहीं अधिकतम भाव 8100 रुपए रहे। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से इस बार मूंग की फसल काफी नुकसान हुआ है। इनके दाने भी काले पड़ गए है। इधर, जीरा के भाव में तेजी आई है। मंडी में मंगलवार को जीरा अधिकतम 20 हजार 100 रुपए प्रति क्विंटल और न्यूनतम 16 हजार प्रति क्विंटल भाव से बीका। ग्वार के भावों की बात करें तो ग्वार के भाव 4000 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम और 4500 अधिकतम रहे। बाकी अनाज के ये रहे भाव नागौर में सौंफ के न्यूनतम भाव ज 6000 रुपए से अधिकतम 7600 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। असालिया के अधिकतम 6000 रुपए प्रति क्विंटल और न्यूनतम 5500 रुपए प्रति क्विंटल रेट रही। दाना मेथी न्यूनतम 4000 और अधिकतम 4800 रहे। वहीं सिंधी सुवा आज न्यूनतम 5000 से अधिकतम 6000 में बीका। तारामीरा के न्यूनतम भाव 5000 और अधिकतम 5300 प्रति क्विंटल रहे। इसी तरह ज्वार के न्यूनतम भाव 2500 रुपए प्रति क्विंटल से 4000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रहे। जबकि चना के भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल से 5400 रुपए प्रति क्विंटल रहे। सरसों (रायड़ा) के औसत 40 ग्राम फेट के भाव 6200 रुपए प्रति क्विंटल रहे। मेड़ता मंडी के ये रहे भाव मेड़ता कृषि उपज मंडी में मंगलवार मूंग के भाव न्यूनतम 5000 से अधिकतम 7200 रहे। चना के भाव 5500 न्यूनतम से 5711 अधिकतम भाव मंडी में रहे। सुवा के भाव न्यूनतम 6000 से अधिकतम 6550 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। सौंफ के भाव 6000 न्यूनतम से 7500 रुपए अधिकतम रहे। वहीं जीरा 16000 से 19800 अधिकतम प्रति क्विंटल तक रहे। ग्वार के मंडी भाव 3800 से 4550 अधिकतम रहे जबकि इसबगोल के भाव 9000 प्रति क्विंटल न्यूनतम से 11000 रुपए प्रति क्विंटल अधिकतम रहे। जबकि तारामीरा के 5325 अधिकतम और 4800 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम भाव रहे। असालिया के भावों में यहां गिरावट देखी गई कल 6400 के मुकाबले आज 5970 के अधिकतम भाव रहे जबकि रायड़ा के अधिकतम 6350 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहे।



