दरभंगा में दो वारंटी गिरफ्तार:सिंहवाड़ा थाना ने न्यायालय के आदेश पर की कार्रवाई

दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। निर्मल सहनी और विर्जन सहनी नामक इन वारंटियों को माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के तहत पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति बिंदेश्वर सहनी के पुत्र हैं और लोरिका, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र, दरभंगा के निवासी हैं। सिंहवाड़ा थाना प्रभारी बसंत कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए यह कार्रवाई की गई है और सभी नागरिकों तथा प्रशासन को न्यायालय के निर्देशों का सम्मान करना चाहिए। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में वारंटियों की गिरफ्तारी और उन्हें जेल भेजने का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। सिंहवाड़ा पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिदिन विभिन्न रणनीतियों पर काम कर रही है, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Dec 13, 2025 - 13:47
 0
दरभंगा में दो वारंटी गिरफ्तार:सिंहवाड़ा थाना ने न्यायालय के आदेश पर की कार्रवाई
दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। निर्मल सहनी और विर्जन सहनी नामक इन वारंटियों को माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के तहत पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति बिंदेश्वर सहनी के पुत्र हैं और लोरिका, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र, दरभंगा के निवासी हैं। सिंहवाड़ा थाना प्रभारी बसंत कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए यह कार्रवाई की गई है और सभी नागरिकों तथा प्रशासन को न्यायालय के निर्देशों का सम्मान करना चाहिए। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में वारंटियों की गिरफ्तारी और उन्हें जेल भेजने का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। सिंहवाड़ा पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिदिन विभिन्न रणनीतियों पर काम कर रही है, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।