जींद कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:सेशन जज को भेजी ईमेल, IED छिपाने और फिदायीन भेजने की बात, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
जींद में सेशन जज को एक ईमेल के माध्यम से कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल में आईईडी (IED) छिपाने और फिदायीन हमलावर भेजने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पूरे कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। ईमेल में स्पष्ट रूप से लिखा था कि, "आपकी कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा।" धमकी देने वाले ने दावा किया कि कोर्ट में आईईडी ब्लास्ट छिपाया गया है। ईमेल मैसेज में यह भी कहा गया कि यदि उनका निशाना चूका, तो वे फिदायीन हमलावर भेजकर कोर्ट को उड़ा देंगे। पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन एडवोकेट विकास लोहान ने बताया कि जींद सेशन जज की ईमेल आईडी पर सुबह यह धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ। इसके तुरंत बाद घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। सूचना मिलते ही पुलिस टीम डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची। पूरे सेशन कोर्ट परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, घंटों की छानबीन के बाद भी पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। डीएसपी संदीप सिंह ने इस संबंध में बताया कि ऐसा कोई विशिष्ट मामला नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ऐसे सर्च अभियान नियमित रूप से चलाए जाते हैं और यह उसी का हिस्सा हो सकता है।



