जयपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल और ड्राइवर ने की लूट:झूठे केस में फंसाने की दी धमकी, मारपीट कर छीने 2 लाख रुपए
जयपुर में ईआर (पुलिस गाड़ी) में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल और प्राइवेट ड्राइवर के लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामन आया है। कानून का डर दिखाकर मारपीट कर डरा-धमकाकर 2 लाख रुपए उससे छीने गए। झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पुलिसकर्मी ने भगा दिया। मोतीडूंगरी थाना पुलिस ने शिकायत पर दोनों आरोपियों को बुधवार रात अरेस्ट किया है। SHO (मोतीडूंगरी) अजयकांत रतूड़ी ने बताया- लूट मामले में आरोपी शुभम मीना (27) निवासी कोटपूतली बहरोड और सुरेन्द्र शर्मा (26) निवासी डाहर चाकसू को अरेस्ट किया है। लूट की वारदात करने वाला आरोपी शुभम मीना पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। वहीं, आरोपी सुरेन्द्र शर्मा पुलिस लाइन के वाहन ईआर-112 पर प्राइवेट ड्राइवर है। आदर्श नगर के धन्नादाजी की बगीची निवासी फैजान कुरैशी (23) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। 13 जनवरी की रात करीब 12 बजे जगतपुरा में चिकन का पेमेंट लेकर घर आ रहा था। भौमियाजी की छतरी के पास पुलिस की 112 गाड़ी ने रोक लिया। गाड़ी में मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल और ड्राइवर ने रोक लिया। पूछताछ के बाद गाड़ी में जबरन बैठा लिया। जेब में रखे 1.95 लाख रुपए निकाल लिए और मोबाइल रख लिया। डराने-धमकाते हुए मारपीट की। कुछ देर बाद मोबाइल लौटाकर भाग जाने के लिए कहा। रुपए मांगने पर मारपीट कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित फैजान ने आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल शुभम मीणा और ईआर ड्राइवर सुरेंद्र शर्मा के खिलाफ बुधवार सुबह रिपोर्ट दी। पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई कर जांच के बाद दोनों आरोपियों को बुधवार रात अरेस्ट कर लिया।



