चंडीगढ़ की बुडैल जेल में गैंगस्टरों में हाथापाई:पहले हुई कहासुनी, लोहे की एंगल से किया हमला, फरीदाबाद का गैंगस्टर घायल
चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद गैंगस्टरों के बीच हुई बहस हाथापाई में तब्दील हो गई। एक ही बैरक में बंद तीन गैंगस्टर आपस में भिड़ गए और लोहे के एंगल से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस हमले में गैंगस्टर कैलाश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सेक्टर-32 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-49 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल कैलाश चौहान मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है और उस पर गैंगस्टर भूप्पी राणा की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। वहीं, उस पर हमला करने वाले कैदियों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर और मंजीत उर्फ मोटा राहुल के रूप में हुई है। मंजीत बुड़ैल के सोनू शाह हत्याकांड में शामिल रहा है, जबकि अमृतपाल पर सेक्टर-5 में कारोबारी कुलदीप सिंह मक्कड़ के घर फायरिंग करने का आरोप है। फैक्ट्री एरिया में हुआ झगड़ा सेक्टर-49 थाना पुलिस के मुताबिक, जेल वार्डन तरुण ने शिकायत में बताया कि वह फैक्ट्री एरिया में ड्यूटी पर था। सुबह करीब 11:30 बजे तीनों कैदी अचानक फैक्ट्री एरिया की ओर दौड़े और वहां रखे लोहे के एंगल उठाकर आपस में झगड़ने लगे। वार्डन और अन्य कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कैदियों ने धक्का-मुक्की भी की। कड़ी मशक्कत के बाद जेल स्टाफ ने स्थिति पर काबू पाया। इस दौरान कैलाश चौहान को गंभीर चोटें आईं।



