कैथल सड़क हादसे में युवक की मौत:नहीं हुई शिनाख्त, ड्राइवर फरार; कुरूक्षेत्र रोड से गांव लौट रहा था
कैथल जिले के गांव ग्योंग में सड़क पर जा रहे एक करीब 22 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक गांव ग्योंग में कैथल के कुरुक्षेत्र रोड से होकर जा रहा था। घटना देर रात को हुई। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए अस्पताल के शव गृह में रखा है। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर फरार सदर थाना के जांच अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। राहगीरों की सहायता से मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी तेज गति से जा रहे वाहन न उसे टक्कर मारी है और टक्कर मारने के बाद माैके से फरार हो गया। पहचान के लिए नहीं मिला दस्तावेज युवक के पास कोई दस्तावेज या कोई ऐसी वस्तु भी नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है। 72 घंटे के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



