रोहतक ADC का पंचायतों की आय बढ़ाने पर जोर:महम व लाखनमाजरा खंड की मीटिंग ली; सरकारी योजनाओं की जानकारी दी

रोहतक जिले में एडीसी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में महम और लाखनमाजरा खंड कार्यालयों में अलग-अलग बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में दोनों खंडों के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, ग्राम सचिव, पंचायत समिति चेयरमैन और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) नरेंद्र कुमार ने सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला विकास योजना, एनआरएलएम और सोलर परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए नवाचार और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग के सुझाव दिए। मनरेगा मजदूरों की ई-केवाईसी जल्द पूरी करने के निर्देश नरेंद्र कुमार ने सभी ग्राम सचिवों को मनरेगा योजना के तहत मजदूरों की ई-केवाईसी जल्द से जल्द पूरी करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों को विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीसी ने चेतावनी दी कि कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। पंचायत स्तर पर सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल अतिरिक्त उपायुक्त ने ग्राम सचिवों से पंचायतों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और लोगों को पंचायत स्तर पर ही सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए पंचायतें सक्रिय भूमिका निभाएं। सरपंचों की समस्याएं सुनीं, कुछ का मौके पर समाधान बैठक के दौरान एडीसी नरेंद्र कुमार ने सभी सरपंचों की उनके गांवों से संबंधित समस्याओं को सुना और कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने सरपंचों को गांवों में स्वच्छता बनाए रखने और लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। पौधारोपण और स्वास्थ्य जागरूकता पर दिया जोर एडीसी ने सरपंचों से लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांवों में व्यायाम और खेलकूद की संस्कृति को बढ़ावा देना जरूरी है ताकि ग्रामीणों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे। सरपंचों ने प्रशासन को दिया सहयोग का आश्वासन बैठक के अंत में सभी सरपंचों ने प्रशासन के साथ मिलकर पात्र लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास और जनकल्याण के लिए पंचायतें प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगी।

Dec 10, 2025 - 11:36
 0
रोहतक ADC का पंचायतों की आय बढ़ाने पर जोर:महम व लाखनमाजरा खंड की मीटिंग ली; सरकारी योजनाओं की जानकारी दी
रोहतक जिले में एडीसी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में महम और लाखनमाजरा खंड कार्यालयों में अलग-अलग बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में दोनों खंडों के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, ग्राम सचिव, पंचायत समिति चेयरमैन और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) नरेंद्र कुमार ने सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला विकास योजना, एनआरएलएम और सोलर परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए नवाचार और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग के सुझाव दिए। मनरेगा मजदूरों की ई-केवाईसी जल्द पूरी करने के निर्देश नरेंद्र कुमार ने सभी ग्राम सचिवों को मनरेगा योजना के तहत मजदूरों की ई-केवाईसी जल्द से जल्द पूरी करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों को विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीसी ने चेतावनी दी कि कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। पंचायत स्तर पर सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल अतिरिक्त उपायुक्त ने ग्राम सचिवों से पंचायतों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और लोगों को पंचायत स्तर पर ही सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए पंचायतें सक्रिय भूमिका निभाएं। सरपंचों की समस्याएं सुनीं, कुछ का मौके पर समाधान बैठक के दौरान एडीसी नरेंद्र कुमार ने सभी सरपंचों की उनके गांवों से संबंधित समस्याओं को सुना और कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने सरपंचों को गांवों में स्वच्छता बनाए रखने और लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। पौधारोपण और स्वास्थ्य जागरूकता पर दिया जोर एडीसी ने सरपंचों से लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांवों में व्यायाम और खेलकूद की संस्कृति को बढ़ावा देना जरूरी है ताकि ग्रामीणों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे। सरपंचों ने प्रशासन को दिया सहयोग का आश्वासन बैठक के अंत में सभी सरपंचों ने प्रशासन के साथ मिलकर पात्र लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास और जनकल्याण के लिए पंचायतें प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगी।