महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

Oct 19, 2024 - 04:48
 0
महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

.महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर रुद्रपुर शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, इससे पूर्व गांधी कॉलोनी स्थित वाल्मीकि मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया l बाल्मीकि जयंती के अवसर पर शहर में निकली शोभा यात्रा से पूर्व वाल्मीकि मंदिर गांधी कॉलोनी में उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंच कर वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया, इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने भगवान वाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा, और पूर्व मेयर रामपाल सिंह भी मौजूद थे l महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर पीत वस्त्र डालकर और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया l इस अवसर पर अमन वैद्य, मुकेश राजोरिया,जॉनी चंडालिया, शिव राजोरिया, महावीर प्रसाद सरकनिया, निगम पार्षद मोहनखेड़ा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा,शालिनी बोरा, बाबू अहमद मंसूरी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l