बारामती पहुंचने पर शरद पवार ने लोगों से पूछा- यह कैसे हुआ
बुधवार को विमान दुर्घटना में अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु के कुछ घंटों बाद बारामती पहुंचने पर अत्यंत दुखी एवं गंभीर नजर आ रहे शरद पवार ने पूछा कि यह सब कैसे हुआ?
बुधवार को विमान दुर्घटना में अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु के कुछ घंटों बाद बारामती पहुंचने पर अत्यंत दुखी एवं गंभीर नजर आ रहे शरद पवार ने पूछा कि यह सब कैसे हुआ?
ALSO READ: Ajit Pawar Plane Crash : वक्त के पाबंद अजित पवार की कलाई घड़ी ने दी उनकी विदाई की गवाही
मीडिया खबरों के मुताबिक शरद पवार (85) और उनकी पत्नी प्रतिभा पवार खबर सुनते ही मुंबई से हेलीकॉप्टर से अपने गृहनगर के लिए रवाना हो गए।
ALSO READ: Ajit Pawar Plane Crash : पापा, मैं अजित पवार के साथ बारामती जा रही हूं, एयर होस्टेस पिंकी की आखिरी कॉल, भावुक पिता ने क्या बताया
उन्हें लेने आए लोगों से पवार को पूछते हुए सुना गया, “यह कैसे हुआ? बाद में शरद पवार उस अस्पताल के लिए रवाना हो गए जहां अजित पवार का शव रखा गया है।
शरद पवार के संरक्षण में महाराष्ट्र की राजनीति में आगे बढ़े अजित ने वर्ष 2023 में अपने चाचा से अलग होकर भाजपा के साथ हाथ मिला लिया। इससे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन हो गया।अजित पवार ह्यांचा अपघाती मृत्यू हा महाराष्ट्राला प्रचंड मोठा धक्का आहे. एक कर्तृत्ववान आणि निर्णय घेण्याची शक्ती ज्यांच्यात आहे अशा व्यक्तीला महाराष्ट्र आज मुकला. जे काही नुकसान झालंय ते भरून निघणारं नाही पण सगळ्याच गोष्टी काही आपल्या हातात नसतात.
मी आज मिडियासमोर येणार नव्हतो… pic.twitter.com/SI2qBqsnpH — Sharad Pawar (@PawarSpeaks) January 28, 2026
शरद पवार ने कहा कि अजित पवार की आकस्मिक मृत्यु महाराष्ट्र के लिए बहुत बड़ा झटका है। आज महाराष्ट्र ने एक ऐसा व्यक्ति खो दिया जो योग्य था और निर्णय लेने की शक्ति रखता था। जो भी क्षति हुई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन सब कुछ हमारे हाथ में नहीं है। Edited by : Sudhir Sharma



