कोलंबिया में उड़ान भरते ही क्रेश हुआ विमान, सांसद समेत 15 की मौत
Colombia Plane Crash : कोलंबिया में विमान हादसे में सांसद डियोजेनेस क्विंटेरो समेत 15 लोगों की मौत हो गई। पहाड़ी इलाके से विमान का मलबा बरामद किया गया। राष्ट्रपति पेट्रो ने हादसे पर दुख जताया।
Colombia Plane Crash : कोलंबिया में विमान हादसे में सांसद डियोजेनेस क्विंटेरो समेत 15 लोगों की मौत हो गई। पहाड़ी इलाके से विमान का मलबा बरामद किया गया। राष्ट्रपति पेट्रो ने हादसे पर दुख जताया। ALSO READ: Ajit Pawar Plane Crash : वक्त के पाबंद अजित पवार की कलाई घड़ी ने दी उनकी विदाई की गवाही
सरकारी एयरलाइन कंपनी साटेना का एक छोटा विमान कोलंबिया वेनेजुएला सीमा पर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान क्रेश हो गया। विमान में 2 क्रू मेंबर समेत 15 लोग सवार थे। हादसे में सभी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, विमान ने सुबह 11:42 बजे कुकूता शहर के एयरपोर्ट से ओकान्या के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।Comunicado Oficial pic.twitter.com/PopdFpUxzv — SATENA la aerolínea de los Colombianos (@AerolineaSatena) January 28, 2026
यह पता नहीं चला है कि हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ या खराब मौसम की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
edited by : Nrapendra Gupta



