विप्र प्रीमियर लीग सीजन-2 संपन्न:श्रीराम साइकिल विजेता, रूद्र वाहिनी उपविजेता रही

सलूम्बर में विप्र फाउंडेशन सलूम्बर द्वारा आयोजित विप्र प्रीमियर लीग (VPL) सीजन-2 का समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में श्रीराम साइकिल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि रूद्र वाहिनी उपविजेता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर एस.पी. मेहता (प्रदेश उपाध्यक्ष), पुरुषोत्तम भट्ट (जिला अध्यक्ष), लीलाधर त्रिवेदी (उपाध्यक्ष), हितेश सेवक बरोड़ा, लोकेश चौबीसा (झल्लारा) और अर्पित गोखले (बरोड़ा) सहित कई अतिथियों का स्वागत किया गया। धोला गढ़ धाम के महाराज योगी प्रकाश नाथ ने अपने आशीर्वचन में सनातन धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। मुख्य अतिथि और विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष (जोन 1-A) डॉ. नरेंद्र पालीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन समाज का सामाजिक ताना-बाना खेल की टीम जैसा है, जहां प्रत्येक वर्ग अपनी भूमिका निभाता है। उन्होंने संतुलन बनाए रखने और राष्ट्र विकास के लिए विप्र फाउंडेशन के कार्यों पर जोर दिया। रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एच.आर. दवे ने खेल और प्रतियोगी परीक्षाओं को समान बताते हुए परिश्रम, अनुशासन, एकाग्रता और ईमानदारी को सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने जयपुर में परशुराम ज्ञानपीठ में IAS-RAS कोचिंग तथा उदयपुर में निःशुल्क RAS एवं कॉलेज व्याख्याता मॉक इंटरव्यू बैच की जानकारी भी दी। विशिष्ट अतिथि और जिला पुलिस उप अधीक्षक हेरम्भ जोशी ने विप्र फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज की एकता के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष एस.पी. मेहता ने घोषणा की कि संभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता के बाद अब प्रदेश स्तरीय विप्र प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने स्वागत उद्बोधन में विप्र फाउंडेशन की वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की, जबकि अर्पित गोखले ने प्रतियोगिता का विस्तृत विवरण दिया।

Dec 25, 2025 - 18:39
 0
विप्र प्रीमियर लीग सीजन-2 संपन्न:श्रीराम साइकिल विजेता, रूद्र वाहिनी उपविजेता रही
सलूम्बर में विप्र फाउंडेशन सलूम्बर द्वारा आयोजित विप्र प्रीमियर लीग (VPL) सीजन-2 का समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में श्रीराम साइकिल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि रूद्र वाहिनी उपविजेता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर एस.पी. मेहता (प्रदेश उपाध्यक्ष), पुरुषोत्तम भट्ट (जिला अध्यक्ष), लीलाधर त्रिवेदी (उपाध्यक्ष), हितेश सेवक बरोड़ा, लोकेश चौबीसा (झल्लारा) और अर्पित गोखले (बरोड़ा) सहित कई अतिथियों का स्वागत किया गया। धोला गढ़ धाम के महाराज योगी प्रकाश नाथ ने अपने आशीर्वचन में सनातन धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। मुख्य अतिथि और विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष (जोन 1-A) डॉ. नरेंद्र पालीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन समाज का सामाजिक ताना-बाना खेल की टीम जैसा है, जहां प्रत्येक वर्ग अपनी भूमिका निभाता है। उन्होंने संतुलन बनाए रखने और राष्ट्र विकास के लिए विप्र फाउंडेशन के कार्यों पर जोर दिया। रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एच.आर. दवे ने खेल और प्रतियोगी परीक्षाओं को समान बताते हुए परिश्रम, अनुशासन, एकाग्रता और ईमानदारी को सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने जयपुर में परशुराम ज्ञानपीठ में IAS-RAS कोचिंग तथा उदयपुर में निःशुल्क RAS एवं कॉलेज व्याख्याता मॉक इंटरव्यू बैच की जानकारी भी दी। विशिष्ट अतिथि और जिला पुलिस उप अधीक्षक हेरम्भ जोशी ने विप्र फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज की एकता के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष एस.पी. मेहता ने घोषणा की कि संभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता के बाद अब प्रदेश स्तरीय विप्र प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने स्वागत उद्बोधन में विप्र फाउंडेशन की वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की, जबकि अर्पित गोखले ने प्रतियोगिता का विस्तृत विवरण दिया।