हांसी को नया जिला बनाने की प्रशासनिक प्रक्रिया तेज:हिसार आयुक्त से मांगा वार्षिक खर्च-पदों का ब्योरा, 2 दिन में देनी होगी जानकारी
हरियाणा में नया जिला हांसी बनने के बाद अब अहम कदम बढ़ा दिया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में औपचारिक पत्र जारी कर दिया है, जिससे जिला गठन के बाद की प्रक्रिया तेज हो गई है। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार हांसी को 23वां जिला बनाया गया है। इसके तहत संबंधित विभागों से नए जिले के गठन पर आने वाले वित्तीय व्यय, पदों के सृजन और वार्षिक खर्च का विस्तृत प्रस्ताव मांगा गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि वित्त विभाग की बजट एवं समिति शाखा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रस्ताव ई-पोस्ट सैंक्शन प्रणाली के माध्यम से भेजे जाएंगे। इसमें प्रस्तावित पदों, वेतनमान और उन पर होने वाले कुल वार्षिक खर्च का पूरा ब्योरा देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, नए जिले के लिए सृजित किए जाने वाले पदों की संख्या, उनके वेतन और यह खर्च किस बजट मद से वहन किया जाएगा, इसकी जानकारी भी 2 दिन के भीतर ई-मेल के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की ओर से जारी किया गया पत्र... एसडीएम बोले-समय पर पूरी होगी प्रक्रिया हांसी के एसडीएम राजेश खोथ ने बताया कि राजस्व विभाग ने आयुक्त, हिसार को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि हांसी जिले के गठन से संबंधित प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जा सके। नया जिला बनने से क्षेत्र के लोगों को प्रशासनिक सुविधाएं और तेज होंगी, साथ ही विकास कार्यों को भी नई गति मिलने की उम्मीद है।
हरियाणा में नया जिला हांसी बनने के बाद अब अहम कदम बढ़ा दिया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में औपचारिक पत्र जारी कर दिया है, जिससे जिला गठन के बाद की प्रक्रिया तेज हो गई है। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार हांसी को 23वां जिला बनाया गया है। इसके तहत संबंधित विभागों से नए जिले के गठन पर आने वाले वित्तीय व्यय, पदों के सृजन और वार्षिक खर्च का विस्तृत प्रस्ताव मांगा गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि वित्त विभाग की बजट एवं समिति शाखा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रस्ताव ई-पोस्ट सैंक्शन प्रणाली के माध्यम से भेजे जाएंगे। इसमें प्रस्तावित पदों, वेतनमान और उन पर होने वाले कुल वार्षिक खर्च का पूरा ब्योरा देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, नए जिले के लिए सृजित किए जाने वाले पदों की संख्या, उनके वेतन और यह खर्च किस बजट मद से वहन किया जाएगा, इसकी जानकारी भी 2 दिन के भीतर ई-मेल के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की ओर से जारी किया गया पत्र... एसडीएम बोले-समय पर पूरी होगी प्रक्रिया हांसी के एसडीएम राजेश खोथ ने बताया कि राजस्व विभाग ने आयुक्त, हिसार को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि हांसी जिले के गठन से संबंधित प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जा सके। नया जिला बनने से क्षेत्र के लोगों को प्रशासनिक सुविधाएं और तेज होंगी, साथ ही विकास कार्यों को भी नई गति मिलने की उम्मीद है।