एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अवैध नशा/नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार — 02 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अवैध नशा/नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार — 02 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार
 
                                *एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अवैध नशा/नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार — 02 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार*
*एसएसपी महोदय के सख्त निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा थाना पंतनगर क्षेत्र से 4 किलो 35 ग्राम अवैध चरस बरामद तथा दो शातिर नशा तस्करों को किया गिरफ्तार।*
*बरामद अवैध चरस की कीमत आठ लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।*
*ऊधम सिंह नगर पुलिस की नशा व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही भविष्य में भी लगातार रहेगी जारी*
*एसएसपी ऊधमसिंहनगर द्वारा संबंधित थानाध्यक्ष को गिरफ्तार अभियुक्तों की अर्जित संपत्ति की जांच किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया ।*
*मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय* द्वारा वर्ष – 2025 उत्तराखंड को नशामुक्त (ड्रग फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर* द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के निकट पर्यवेक्षण में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधमसिंहनगर द्वारा दिनांक 22.10.2024 को देर सायं रुद्रपुर हल्द्वानी रोड टांडा जंगल के पास कोतवाली पंतनगर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक स्कूटी को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक करने पर स्कूटी चला रहे व्यक्ति तथा स्कूटी के पीछे बैठे व्यक्ति के कब्जे से 4 किलो 35 ग्राम अवैध चरस मय प्लास्टिक की पन्नियों,01 अदद स्कूटी UK-04-AJ-0346 तथा 02 अदद मोबाइल फोन एवं कुल 3100 रुपये बरामद हुए। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध चरस की बरामदगी होने पर अभियुक्तों को धारा 8/20/60 NDPS ACT के अपराध से अवगत कराते हुए रात्रि समय 22.30 बजे गिरफ्तार किया. अभियुक्तों से बरामद अवैध चरस के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त अवैध चरस को गांव में थोड़ी थोडी एकत्र कर बेचने की बात बताई । अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली पंतनगर में FIR NO-161/2024 धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया. अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*विशेष —*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशन में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है
एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार दिनांक 01/09/2024 से 23/10/2024 तक ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा दो करोड़ इक्कयासी लाख चौहत्तर हजार चालीस रुपए (28174040) ₹ की अवैध नशीली सामग्री बरामद की गई
दिनांक 01/09/2024 से 23/10/2024 तक ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही में 36 अभियोग पंजीकृत कर 66 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चरस 7.683 ग्राम, स्मैक 2.010 ग्राम , गांजा 76. 201 ग्राम , क्रिस्टल मेथ (MDMA) 0.097 ग्राम , नशीली गोली 58735 तथा नशीले इंजेक्शन 6495 एवं कैप्सूल 158496 बरामद किए गए जिनकी कीमत दो करोड़ इक्कयासी लाख चौहत्तर हजार चालीस रुपए ( रुपए 28174040 ) है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            