आपदा की घड़ी में धराली पहुँचे सीएम धामी, हालात का लिया जायजा*
आपदा की घड़ी में धराली पहुँचे सीएम धामी, हालात का लिया जायजा*

*आपदा की घड़ी में धराली पहुँचे सीएम धामी, हालात का लिया जायजा*
???? राहत-बचाव कार्यों पर सीएम धामी की सीधी निगरानी
???? मुख्यमंत्री ने प्रभावितों से मिलकर बाँटा दुख, जताई पूरी सहानुभूति
???? सीएम धामी का निर्देश – “हर पीड़ित तक पहुँचे तत्काल मदद”
???? उत्तरकाशी में युद्धस्तर पर चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
???? धामी सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया, हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री भेजी गई
???? मौके पर मौजूद राहत टीमें – सेना, ITBP, NDRF, SDRF और प्रशासन
???? PM मोदी लगातार ले रहे हैं अपडेट, केंद्र सरकार कर रही हरसंभव मदद
???? चिनूक और MI-17 हेलीकॉप्टर अलर्ट मोड पर, भारी उपकरण भेजे जा रहे
???? धामी सरकार का मिशन – “हर व्यक्ति तक सहायता, हर गाँव तक राहत”
???? मेडिकल और मानसिक स्वास्थ्य के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर भेजे गए
???? NIM और SDRF जुटे वैकल्पिक पुल निर्माण में
???? बचाव में जुटी BRO की टीम, बाधित सड़कों को खोला जा रहा है
???? “चुनौती कितनी भी बड़ी हो, उत्तराखंड का हौसला उससे बड़ा है” – सीएम धामी
???? सीएम धामी का निर्देश – “राहत शिविरों में न हो कोई कमी”
???? उत्तरकाशी में प्रशासन के साथ खुद मोर्चा संभालते दिखे मुख्यमंत्री