अतिक्रमण की चपेट में मध्य विद्यालय मोहनिया का मुख्य रास्ता:चारदीवारी न होने से परिसर और रास्ते पर अवैध कब्जा

खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड की ठुठी मोहनपुर पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय मोहनियां अतिक्रमण का शिकार हो गया है। विद्यालय परिसर और उसके मुख्य रास्ते पर अवैध कब्जे के कारण छात्रों को स्कूल आने-जाने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के चारों ओर चारदीवारी न होने का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने परिसर और मुख्य रास्ते पर पुआल व अन्य सामान का ढेर लगा दिया है। इसके साथ ही, स्कूल के गेट और रास्ते में बड़ी संख्या में मवेशी भी बांधे जाते हैं। बच्चों की सुरक्षा पर खतरा, अभिभावक परेशान ग्रामीण देवनारायण, राजकुमार, मनखुश और आनंदी कुमार के अनुसार, अभिभावक अपने छोटे बच्चों को विद्यालय भेजने से डरते हैं। रास्ते में मवेशियों के बंधे होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। ग्रामीणों ने कई बार अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अतिक्रमणकारी इसे निजी जमीन बता रहे अतिक्रमणकारी इस जगह को अपनी निजी जमीन बताते हुए कब्जा जमाए हुए हैं, जबकि यह एक सार्वजनिक रास्ता है। विद्यालय के शिक्षक देवनारायण शर्मा ने भी छात्रों को हो रही परेशानी की पुष्टि की। शिक्षक शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि इस संबंध में ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन द्वारा कई बार जिलाधिकारी को सूचित किया जा चुका है। जिले के कुछ अधिकारियों ने मामले की जांच भी की थी, लेकिन इसके बावजूद लंबे समय से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। इस मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसकी गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Dec 13, 2025 - 13:47
 0
अतिक्रमण की चपेट में मध्य विद्यालय मोहनिया का मुख्य रास्ता:चारदीवारी न होने से परिसर और रास्ते पर अवैध कब्जा
खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड की ठुठी मोहनपुर पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय मोहनियां अतिक्रमण का शिकार हो गया है। विद्यालय परिसर और उसके मुख्य रास्ते पर अवैध कब्जे के कारण छात्रों को स्कूल आने-जाने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के चारों ओर चारदीवारी न होने का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने परिसर और मुख्य रास्ते पर पुआल व अन्य सामान का ढेर लगा दिया है। इसके साथ ही, स्कूल के गेट और रास्ते में बड़ी संख्या में मवेशी भी बांधे जाते हैं। बच्चों की सुरक्षा पर खतरा, अभिभावक परेशान ग्रामीण देवनारायण, राजकुमार, मनखुश और आनंदी कुमार के अनुसार, अभिभावक अपने छोटे बच्चों को विद्यालय भेजने से डरते हैं। रास्ते में मवेशियों के बंधे होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। ग्रामीणों ने कई बार अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अतिक्रमणकारी इसे निजी जमीन बता रहे अतिक्रमणकारी इस जगह को अपनी निजी जमीन बताते हुए कब्जा जमाए हुए हैं, जबकि यह एक सार्वजनिक रास्ता है। विद्यालय के शिक्षक देवनारायण शर्मा ने भी छात्रों को हो रही परेशानी की पुष्टि की। शिक्षक शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि इस संबंध में ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन द्वारा कई बार जिलाधिकारी को सूचित किया जा चुका है। जिले के कुछ अधिकारियों ने मामले की जांच भी की थी, लेकिन इसके बावजूद लंबे समय से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। इस मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसकी गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।