Visa Ban : ईरान से तनाव के बीच अमेरिका का बड़ा फैसला, रूस-ईरान समेत 75 देशों के लिए सभी वीजा पर लगाई रोक

ईरान से तनाव के बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है। फॉक्स न्यूज के अनुसार काउंसलर अधिकारियों को मौजूदा कानून के तहत वीजा देने से मना करने का निर्देश दिया गया है जबकि डिपार्टमेंट स्क्रीनिंग और जांच प्रक्रियाओं का फिर से मूल्यांकन किया जा रहा है।

Jan 14, 2026 - 21:35
 0
Visa Ban : ईरान से तनाव के बीच अमेरिका का बड़ा फैसला, रूस-ईरान समेत 75 देशों के लिए सभी वीजा पर लगाई रोक

trump ईरान से तनाव के बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है। फॉक्स न्यूज के अनुसार काउंसलर अधिकारियों को मौजूदा कानून के तहत वीजा देने से मना करने का निर्देश दिया गया है जबकि डिपार्टमेंट स्क्रीनिंग और जांच प्रक्रियाओं का फिर से मूल्यांकन किया जा रहा है। इन देशों में सोमालिया, रूस, अफगानिस्तान, ब्राजील, ईरान, इराक, मिस्र, नाइजीरिया, थाईलैंड, यमन और कई अन्य देश शामिल हैं।

ALSO READ: ईरान ने दी अमेरिकी बेस पर हमले की धमकी, MEA ने कहा- भारतीय तुरंत छोड़ें देश

फॉक्स न्यूज डिजिटल ने बुधवार को इस कदम की रिपोर्ट दी थी। इस कदम से दुनिया के लगभग 200 देशों में से एक तिहाई से ज़्यादा देशों के नए यात्रियों के लिए अमेरिका के दरवाज़े बंद हो गए हैं, जिससे काम और छुट्टियों की योजनाएं बिगड़ गई हैं। यह कदम अमेरिका द्वारा वर्ल्ड कप की सह-मेज़बानी करने से लगभग 5 महीने पहले उठाया गया है, जब लाखों विदेशी मेहमानों के आने की उम्मीद है।

ALSO READ: लंदन में पाकिस्तानी Grooming Gang का आतंक, 16 साल की बच्ची से गैंगरेप, बंधक बनाया, 200 सिखों ने छुड़वाया

यह कदम तब उठाया गया है जब पिछले साल के आखिर में वाशिंगटन में एक अफगान नागरिक ने दो नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली मार दी थी। इसके बाद ट्रंप ने और वीज़ा प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी। उन्होंने मिनेसोटा में सोमालियाई लोगों के लिए डिपोर्टेशन सुरक्षा खत्म करने का भी कदम उठाया है, जहां उस देश के हजारों लोग रहते हैं। Edited by: Sudhir Sharma