76वें गणतंत्र दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः डॉ.रेनूशरण ने किया ध्वजारोहण।
76वें गणतंत्र दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः डॉ.रेनूशरण ने किया ध्वजारोहण।
 
                                76वें गणतंत्र दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः डॉ.रेनूशरण ने किया ध्वजारोहण।
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में अस्थायी कार्यालय स्थित चौपला चौराहा पर सशस्क्त नारी सशक्त भारत के नारे के साथ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ.रेनूशरण ने ध्वज फहराया तथा मां सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्वलन किया।कार्यक्रम में राष्ट्रगान,देशभक्ति गीत हम सब भारतीय है..., देश समर्पित सांस्कृतिक नृत्य और देशभक्ति कविताओं की प्रस्तुति मंत्रमुग्ध कर देने वाली रहीं।खासतौर पर ग्रुपों जनसंघसेवकमंच, राष्ट्रीयहिन्दूमहासंघ,मेरी आवाजसुनोजनकल्याण समिति, तथा सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की प्रस्तुति,राष्ट्र केलिए समर्पित यह मंत्रमुग्ध करने वाली रही।डॉ.रेनूशरण ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश का नेतृत्व करने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के लिए जो सम्बोधित कर बताया कि एक राष्ट्र-एक चुनाव पहल का हम स्वागत करते हैं।निश्चित ही इस फैसले से शासन में स्थिरता को बढावा ,नीतिगत दुर्बलता को रोकने में मदद मिलेगी।संसाधनों का सदुपयोग होगा व वित्तीय बोझ भी कम होगा।और कहा कि स्वतंत्रता के बाद से देश में औपनिवेशिक मानसिकता के कई अवशेष मौजूद रहे हैं।इन अवशेषों को बदलने के लिए अब ठोस प्रयास किये जा रहे है।इसमें तीन नये प्रयास किये जा रहे है। इसमें तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू करना है।और आज हमारी मात्रशक्तियों का हर जगह स्थान विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत का साक्क्षात उदाहरण है।इस संस्था के माध्यम से हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ एक राज्य से दूसरे राज्यों को जोड़ कर राज्य के स्थानीय उत्पादों और कलासंस्कृति को बढावा देने सशक्त नारी बनाने की ओर अग्रसर हैं।हमारे उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद देश में ही नहीं विदेशों में भी निर्यात किये जा रहे है।जैसे जूट के वेग,नूढ़,दालें,जैविक खाध्य सामग्री, कालीन,सॉल,पिछोड़ी,नथ,टीका,एपर्ण,नेमप्लेट आदि अन्य वस्तुओं का राष्ट्र में भारतीय नारी को सशक्त बनाने में अग्रिम भूमिका निभा रहे हैं।डॉ.रेनूशरण ने सभी उपस्थित जन को गणतंत्र दिवस की बधाई एंव शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया कि भारत के कई राज्यों दिल्ली, अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश,मुरादाबाद, आगरा, चंडीगढ़ अन्य जगहों पर आज सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजन हुआ है तथा उपस्थित जनों को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट, अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मानित किया गया है। तथा कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों को मिष्ठान व जलपान कराया।इस अवसर पर ट्रस्ट के सम्मानित जन ललिता कापणी, कमला परगांई,अलका पवार,मीना राणा, आशा कोहली, मीना जौशी, सुनील मोर्या, कमला देवी, लक्ष्मी मोर्या,अलका रस्तौगी, कमला देवी ,रामबेटी,राजू आदि अन्य सम्मानित जन मौजूद रहे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            