सिरसा रोडवेज बस-बाइक हादसे में ड्राइवर पर केस दर्ज:HKRN के तहत भर्ती, परिजन बोले-स्पीड तेज थी, इकलौता बेटा था मृतक

सिरसा जिले के हुमायूंखेड़ा गांव के पास हरियाणा रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में बुधवार को 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ड्राइवर राकेश कुमार, जो हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत भर्ती है। दूसरी ओर रोडवेज प्रशासन ने भी इस घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर भी एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार नहीं हुआ था। वह मृतक के परिजनों से मिला और सांत्वना दी। मगर परिजन युवक की मौत से गुस्से में थे और नहीं माने। आखिर पुलिस को शिकायत दी। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने ऐलनाबाद की ढाणी शेरपुरा निवासी गंगा राम की शिकायत पर केस दर्ज किया है। शिकायत में बताया, गांव मल्लेका निवासी गोबिन्द ​​​​​​उसके साथ पिछले एक साल से पेंटर का काम करता था। 14 तारीख को सुबह 8 बजे वह और गोबिन्द अपने-अपने बाइक पर मल्लेका से मरतानगढ जा रहे थे। गोविन्द उससे आगे अपने बाइक पर जा रहा था। जब वह दोनों हुमायूंखेडा बस स्टैंड के पास पहुंचे तो सामने से हरियाणा रोडवेज की बस आ रही थी। धुंध व ठंड होने के कारण दिखाई ना देने पर गोविन्द के बाइक की बस के साथ टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही गोविन्द्र सड़क पर गिर गया और गिरने पड़ने से गोविन्द के सिर में चोटे लगी। वह उसे सरकारी अस्पताल ऐलनाबाद में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गोबिन्द की मौत हरियाणा रोडवेज बस नंबर HR 57 GV 2974 के साथ सामने से टक्कर लगने से हुई है। आरोप है कि बस की तेज रफ्तार व ड्राइवर ने गफलत बाजी बरती। तीन बहनों का इकलौता भाई था गोबिंद मृतक गोबिंद पिछले एक साल से पेंटर का काम कर रहा था। गोबिंद अविवाहित था और वह अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था। तीन बहनों में इकलौता भाई था। पिता बहादर राम मजदूरी करते हैं। वह पढाई के बाद एक साल पहले ही काम सीखकर लगा था।

Jan 15, 2026 - 12:10
 0
सिरसा रोडवेज बस-बाइक हादसे में ड्राइवर पर केस दर्ज:HKRN के तहत भर्ती, परिजन बोले-स्पीड तेज थी, इकलौता बेटा था मृतक
सिरसा जिले के हुमायूंखेड़ा गांव के पास हरियाणा रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में बुधवार को 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ड्राइवर राकेश कुमार, जो हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत भर्ती है। दूसरी ओर रोडवेज प्रशासन ने भी इस घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर भी एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार नहीं हुआ था। वह मृतक के परिजनों से मिला और सांत्वना दी। मगर परिजन युवक की मौत से गुस्से में थे और नहीं माने। आखिर पुलिस को शिकायत दी। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने ऐलनाबाद की ढाणी शेरपुरा निवासी गंगा राम की शिकायत पर केस दर्ज किया है। शिकायत में बताया, गांव मल्लेका निवासी गोबिन्द ​​​​​​उसके साथ पिछले एक साल से पेंटर का काम करता था। 14 तारीख को सुबह 8 बजे वह और गोबिन्द अपने-अपने बाइक पर मल्लेका से मरतानगढ जा रहे थे। गोविन्द उससे आगे अपने बाइक पर जा रहा था। जब वह दोनों हुमायूंखेडा बस स्टैंड के पास पहुंचे तो सामने से हरियाणा रोडवेज की बस आ रही थी। धुंध व ठंड होने के कारण दिखाई ना देने पर गोविन्द के बाइक की बस के साथ टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही गोविन्द्र सड़क पर गिर गया और गिरने पड़ने से गोविन्द के सिर में चोटे लगी। वह उसे सरकारी अस्पताल ऐलनाबाद में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गोबिन्द की मौत हरियाणा रोडवेज बस नंबर HR 57 GV 2974 के साथ सामने से टक्कर लगने से हुई है। आरोप है कि बस की तेज रफ्तार व ड्राइवर ने गफलत बाजी बरती। तीन बहनों का इकलौता भाई था गोबिंद मृतक गोबिंद पिछले एक साल से पेंटर का काम कर रहा था। गोबिंद अविवाहित था और वह अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था। तीन बहनों में इकलौता भाई था। पिता बहादर राम मजदूरी करते हैं। वह पढाई के बाद एक साल पहले ही काम सीखकर लगा था।