करनाल में 210 युवाओं को विदेश में नौकरी का लेटर:पंचजन्य 2026; केंद्रीय मंत्री बोले- हुनर व विदेशी भाषा भी सीखें युवा

करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में प्रदेश के विदेश सहयोग विभाग और हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड की ओर से पंचजन्य 2026 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 210 युवाओं को दुबई में रोजगार के लिए ऑफर लेटर प्रदान किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही खेल, युवा एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम भी कार्यक्रम में पहुंचे। हुनर और भाषा सीखने पर दिया जोर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि कौशल विकास भी आज के समय की बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि हुनर के साथ-साथ विदेशी भाषाएं सीखना युवाओं के लिए बेहद जरूरी है। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ते हैं, बल्कि विदेश में बेहतर तालमेल भी बनता है। उन्होंने युवाओं से देश की जड़ों से जुड़े रहने, आत्मनिर्भर बनने और अपने परिवार व देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की अपील की। युवाओं पर समाज और देश की भी जिम्मेदारी मनोहर लाल ने कहा कि युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें अपने करियर, परिवार के पालन-पोषण के साथ-साथ समाज और देश की भी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में रोजगारोन्मुखी शिक्षा का प्रावधान किया गया है ताकि युवा पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल भी हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं से देश को बहुत अपेक्षाएं हैं और उन्हें इन अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा।

Jan 3, 2026 - 22:39
 0
करनाल में 210 युवाओं को विदेश में नौकरी का लेटर:पंचजन्य 2026; केंद्रीय मंत्री बोले- हुनर व विदेशी भाषा भी सीखें युवा
करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में प्रदेश के विदेश सहयोग विभाग और हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड की ओर से पंचजन्य 2026 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 210 युवाओं को दुबई में रोजगार के लिए ऑफर लेटर प्रदान किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही खेल, युवा एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम भी कार्यक्रम में पहुंचे। हुनर और भाषा सीखने पर दिया जोर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि कौशल विकास भी आज के समय की बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि हुनर के साथ-साथ विदेशी भाषाएं सीखना युवाओं के लिए बेहद जरूरी है। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ते हैं, बल्कि विदेश में बेहतर तालमेल भी बनता है। उन्होंने युवाओं से देश की जड़ों से जुड़े रहने, आत्मनिर्भर बनने और अपने परिवार व देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की अपील की। युवाओं पर समाज और देश की भी जिम्मेदारी मनोहर लाल ने कहा कि युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें अपने करियर, परिवार के पालन-पोषण के साथ-साथ समाज और देश की भी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में रोजगारोन्मुखी शिक्षा का प्रावधान किया गया है ताकि युवा पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल भी हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं से देश को बहुत अपेक्षाएं हैं और उन्हें इन अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा।