सिरसा में सिक्योरिटी-गार्ड ने 2.74 लाख रुपए का डीजल चुराया:HDFC बैंक की सुरक्षा करता था; आरोपी पर केस दर्ज

सिरसा में HDFC बैंक शाखा के सुरक्षा गार्ड पर ही करीब दो लाख से ज्यादा कीमत का डीजल चोरी करने के आरोप लगे हैं। शुरू में बैंक अधिकारियों ने सुरक्षा गार्ड के माफी मांगने और चोरी की रकम देने की बात कहने पर उसे छोड़ दिया। मगर वह सब झूठ निकला और चेक भी वो दिया, जिस खाते में पैसे नहीं थे। यह मामला उच्च अधिकारियों तक जा पहुंचा। ऐसे में सुरक्षा कंपनी एरिया मैनेजर ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड के खिलाफ चोरी व विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह बॉपराइस मार्शल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में एरिया मनेजर है। उनकी कंपनी द्वारा HDFC बैंक सिरसा शाखा की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाती है। उनके संज्ञान में आया कि उक्त बैंक शाखा के परिसर में स्थापित डीजी सेट से डीजल चोरी की घटना हुई है। 17 दिसंबर को नियमित जांच के दौरान डीजी रोट के डीजल स्तर में कमी पाई गई। सुरक्षाकर्मी ने अपनी गलती मानी शिकायत में आगे एरिया मैनेजर ने बताया, इस बारे में जांच की, ड्यूटी रिकॉर्ड एवं उपलब्ध तथ्यों के आधार पर स्पष्ट हुआ कि बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड वीरेंद्र कुमार द्वारा ड्यूटी के दौरान जानबूझकर डीजी सेट से डीजल चोरी की गई है। साथ ही सुरक्षा गार्ड ने लिखित में अपना अपराध कबूल कर लिया, जिससे बैंक व कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंची है। उक्त व्यक्ति ने अपने पद का दुरुपयोग कर चोरी की है। यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इस पर सुरक्षा गार्ड ने केस दर्ज न कराने का अनुरोध किया और आश्वासन दिया कि डीजल चोरी की पूरी राशि का स्वयं भुगतान कर देगा। इस पर उसने एक्सिस बैंक का चेक दिया, जो 2.74 लाख राशि का है। उस चेक को बैंक में जमा कराया तो उस खाते में शेष राशि उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में उसने बैंक व कंपनी से चोरी व झूठा आश्वासन देने का काम किया। इसके बाद सुरक्षा गार्ड वीरेंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जांच में डीजल रजिस्टर व सीसीटीवी फुटेज मुहैया करवाई जाएगी।

Jan 15, 2026 - 12:10
 0
सिरसा में सिक्योरिटी-गार्ड ने 2.74 लाख रुपए का डीजल चुराया:HDFC बैंक की सुरक्षा करता था; आरोपी पर केस दर्ज
सिरसा में HDFC बैंक शाखा के सुरक्षा गार्ड पर ही करीब दो लाख से ज्यादा कीमत का डीजल चोरी करने के आरोप लगे हैं। शुरू में बैंक अधिकारियों ने सुरक्षा गार्ड के माफी मांगने और चोरी की रकम देने की बात कहने पर उसे छोड़ दिया। मगर वह सब झूठ निकला और चेक भी वो दिया, जिस खाते में पैसे नहीं थे। यह मामला उच्च अधिकारियों तक जा पहुंचा। ऐसे में सुरक्षा कंपनी एरिया मैनेजर ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड के खिलाफ चोरी व विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह बॉपराइस मार्शल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में एरिया मनेजर है। उनकी कंपनी द्वारा HDFC बैंक सिरसा शाखा की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाती है। उनके संज्ञान में आया कि उक्त बैंक शाखा के परिसर में स्थापित डीजी सेट से डीजल चोरी की घटना हुई है। 17 दिसंबर को नियमित जांच के दौरान डीजी रोट के डीजल स्तर में कमी पाई गई। सुरक्षाकर्मी ने अपनी गलती मानी शिकायत में आगे एरिया मैनेजर ने बताया, इस बारे में जांच की, ड्यूटी रिकॉर्ड एवं उपलब्ध तथ्यों के आधार पर स्पष्ट हुआ कि बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड वीरेंद्र कुमार द्वारा ड्यूटी के दौरान जानबूझकर डीजी सेट से डीजल चोरी की गई है। साथ ही सुरक्षा गार्ड ने लिखित में अपना अपराध कबूल कर लिया, जिससे बैंक व कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंची है। उक्त व्यक्ति ने अपने पद का दुरुपयोग कर चोरी की है। यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इस पर सुरक्षा गार्ड ने केस दर्ज न कराने का अनुरोध किया और आश्वासन दिया कि डीजल चोरी की पूरी राशि का स्वयं भुगतान कर देगा। इस पर उसने एक्सिस बैंक का चेक दिया, जो 2.74 लाख राशि का है। उस चेक को बैंक में जमा कराया तो उस खाते में शेष राशि उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में उसने बैंक व कंपनी से चोरी व झूठा आश्वासन देने का काम किया। इसके बाद सुरक्षा गार्ड वीरेंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जांच में डीजल रजिस्टर व सीसीटीवी फुटेज मुहैया करवाई जाएगी।