सवाई माधोपुर के कीया और हुंडई शोरूम में चोरी:CCTV फुटेज में चोरी की वारदात को अंजाम देते कैद हुए चोर
सवाई माधोपुर के भाडौ़ती कोटा मेगा स्टेट हाईवे पर स्थित तीन कार शोरूमों को चोरों ने गुरुवार अलसो है निशाना बनाया। यहां गार्ड के चलते टाटा मोटर्स के शोरूम पर चोरी नहीं हो सकी। जबकि कीया और हुंडई के शोरूम में घुसकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दोनों शोरूम से ताले तोड़कर 15-15 हजार रुपए की नगदी चुरा ली। ताला तोड़कर शोरूमों में घुसे चोर हुंडई शोरूम के जनरल मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि करीब 3.00-4.00 बजे के बीच कुछ चोरों ने भाड़ौती रोड स्थित कार शोरूमों को निशाना बनाया। यहां चोरों ने सबसे पहले टाटा मोटर्स के शोरूम में घुसने की कोशिश की, लेकिन गार्ड को सोता देखकर वह आगे बढ़ गए। जिसके बाद यह चोर हुंडई और कीया शोरूम पर पहुंचे। जहां चोरों ने शोरूम में भीतर घुसकर ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दोनों शोरूम से 15-15 हजार रुपए की नगदी चुराकर फरार हो गए। घटना का CCTV फुटेज आया सामने चोरी की यह घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी कैद हो गई। जिसमें आज सुबह 3.33 बजे तीन चोर शोरूम के भीतर घुसते हुए दिखाई दे रहे। फुटेज में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं, जो काउंटर में खोजते हुए दिखाई दे रहे। फिलहाल पुलिस की ओर से चोरों की तलाश की जा रही है। इससे पहले हुंडई 9 लाख 80 हजार रुपए चुरा चुके हैं चोर मैनेजर चौधरी ने बताया कि 27 अगस्त 2024 की रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने हुंडई शोरूम की अलमारी का ताला तोड़कर लगभग 9 लाख 80 हजार रुपए नकद पार कर ली थी। इस घटना भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसके बाद उन्होंने शोरूम में नगदी रखना बंद कर दिया था। अब एक बार यहां चोरी की वारदात हुई थी। इस घटना का भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।



