रोडरेज में दबंगों ने की ऑटो सवार लोगों की पिटाई:टेंपो को पीछे नहीं करने पर कार सवार लोगों ने पीटा; बदमाशों ने दांत भी काटा

आरा में रोडरेज के विवाद में कार सवार दबंगों ने दलित ऑटो सवार तीन लोगों की लात–घुसों से जमकर पिटाई कर दी गई। इस दौरान दबंगों ने जानलेवा हमला करते हुए कड़ा से सिर पर मारकर अधमरा कर दिया,जबकि दूसरे युवक को दांत से काटकर लख से नीचे फेंकने की कोशिश की गई। घटना नवादा थाना क्षेत्र के बहीरो लख ग्यारह की है। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मियों में नवादा थाना क्षेत्र के बहीरो गांव वार्ड-45 निवासी स्व जगदीश पासवान का 30 साल का बेटा शवि पासवान और कृष्णा पासवान का बेटा मिथुन पासवान (28) है। इसके अलावा एक और युवक घायल है। घटना की जानकारी देते हुए जख्मी शवि पासवान ने बताया कि वो ऑटो चलाने का काम करता है। देर शाम सवारी को छोड़कर कृष्णा और ऑटो ड्राइवर के साथ घर जा रहे थे। इसी बीच बहिरो लख पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। हमारे ऑटो के आगे एक कार जाम में फंसी हुई थी। तभी कार से चार लोग उतरकर ऑटो को पीछे हटाने के लिए बोलने लगे। ऑटो ड्राइवर ने कहा कि पीछे जगह नहीं है, ऑटो पीछे नहीं जा सकती है। इतना पर ही चारों लोग जातिसूचक और भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। जम हम लोगों ने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर पहले मुझे बेहरमी से मारा,इस वक्त हम बेहोश हो गए। बाद क्या हुआ मुझे कुछ पता नहीं चल पाया। कृष्णा ने बताया कि सभी लोग मिलकर लात घुसे से मार रहे थे। जब हम बचाने के लिए गए, तो एक युवक ने मेरे बांह पर दांत काटकर मुझे लख के ऊपर से नीचे फेंकने का कोशिश की। लोगों दबंगों का विरोध किया तो वो सभी ऑटो पर मारकर भाग गए। ऑटो का आगे हिस्सा भी टूट गया है। परिवार और स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने बताया कि शवि के सिर पर गंभीर चोटें आई है। सिर फटने के कारण काफी खून भी बह गया है। दोनों का इलाज कर दिया गया है। ऑब्जर्वेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है।

Jan 29, 2026 - 11:44
 0
रोडरेज में दबंगों ने की ऑटो सवार लोगों की पिटाई:टेंपो को पीछे नहीं करने पर कार सवार लोगों ने पीटा; बदमाशों ने दांत भी काटा
आरा में रोडरेज के विवाद में कार सवार दबंगों ने दलित ऑटो सवार तीन लोगों की लात–घुसों से जमकर पिटाई कर दी गई। इस दौरान दबंगों ने जानलेवा हमला करते हुए कड़ा से सिर पर मारकर अधमरा कर दिया,जबकि दूसरे युवक को दांत से काटकर लख से नीचे फेंकने की कोशिश की गई। घटना नवादा थाना क्षेत्र के बहीरो लख ग्यारह की है। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मियों में नवादा थाना क्षेत्र के बहीरो गांव वार्ड-45 निवासी स्व जगदीश पासवान का 30 साल का बेटा शवि पासवान और कृष्णा पासवान का बेटा मिथुन पासवान (28) है। इसके अलावा एक और युवक घायल है। घटना की जानकारी देते हुए जख्मी शवि पासवान ने बताया कि वो ऑटो चलाने का काम करता है। देर शाम सवारी को छोड़कर कृष्णा और ऑटो ड्राइवर के साथ घर जा रहे थे। इसी बीच बहिरो लख पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। हमारे ऑटो के आगे एक कार जाम में फंसी हुई थी। तभी कार से चार लोग उतरकर ऑटो को पीछे हटाने के लिए बोलने लगे। ऑटो ड्राइवर ने कहा कि पीछे जगह नहीं है, ऑटो पीछे नहीं जा सकती है। इतना पर ही चारों लोग जातिसूचक और भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। जम हम लोगों ने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर पहले मुझे बेहरमी से मारा,इस वक्त हम बेहोश हो गए। बाद क्या हुआ मुझे कुछ पता नहीं चल पाया। कृष्णा ने बताया कि सभी लोग मिलकर लात घुसे से मार रहे थे। जब हम बचाने के लिए गए, तो एक युवक ने मेरे बांह पर दांत काटकर मुझे लख के ऊपर से नीचे फेंकने का कोशिश की। लोगों दबंगों का विरोध किया तो वो सभी ऑटो पर मारकर भाग गए। ऑटो का आगे हिस्सा भी टूट गया है। परिवार और स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने बताया कि शवि के सिर पर गंभीर चोटें आई है। सिर फटने के कारण काफी खून भी बह गया है। दोनों का इलाज कर दिया गया है। ऑब्जर्वेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है।