मोबाइल हैक कर क्रेडिट कार्ड से 1.87 लाख की ठगी:ठगों ने पहले पिन बदलकर लिमिट बढ़ाई, बिना ओटीपी विड्रॉल किए
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने पीड़ित के मोबाइल को हैक कर उसके क्रेडिट कार्ड से बिना ओटीपी पूछे करीब 1 लाख 87000 विड्रॉल कर लिए। पीड़ित को जैसे ही ठगी की जानकारी हुई तो उसने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा दिया। लेकिन ठगों के द्वारा ब्लॉक करने के बावजूद वापस कार्ड से 95000 विड्रोल करने की कोशिश की गई। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस पीड़ित की शिकायत पर जांच में जुटी है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पंचशील निवासी दिनेश प्रकाश की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उसके मोबाइल पर एक लिंक आया था। जिस पर क्लिक करने के बाद उसके मोबाइल पर ओटीपी का बैंक मैसेज आना शुरू हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा क्रेडिट कार्ड से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया गया था, लेकिन ठगों के द्वारा पहले 1 लाख 87 हजार निकालने की कोशिश की गई। लेकिन क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम होने के कारण ट्रांजैक्शन नहीं हो पाया। पीड़ित ने बताया कि आधे घंटे बाद 1 लाख 87 हजार साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से निकाल लिए। साइबर ठगों के द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट व पिन बदल दिया और बिना उसके ओटीपी साझा किए उसके साथ ठगी की गई। इसके तुरंत बाद उसने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा दिया। लेकिन क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाने के बावजूद भी तो ने 95000 विड्रोल करने की कोशिश की थी। लेकिन ब्लॉक होने के कारण वह विड्रोल नहीं हो सके। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



