बजट सत्र से पहले नीतीश कैबिनेट की आज होगी बैठक:कई बड़े फैसलों पर मुहर संभव, विकास-प्रशासन सुधार से जुड़े एजेंडों पर चर्चा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आज शाम 4.30 बजे से आयोजित होगी। 2 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विधानसभा के बजट सत्र से पहले होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक में सरकार से जुड़े कई अहम प्रस्तावों और नीतिगत फैसलों पर मुहर लगेगी। सूत्रों के मुताबिक, बजट सत्र को देखते हुए इस कैबिनेट बैठक में विकास योजनाओं, प्रशासनिक सुधारों और वित्तीय मामलों से जुड़े एजेंडों पर चर्चा हो सकती है। बजट से पहले सरकार अपनी प्राथमिकताओं को अंतिम रूप देने की दिशा में यह बैठक कर रही है। 13 जनवरी की बैठक में लगे थे 43 एजेंडों पर मुहर इससे पहले 13 जनवरी को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 43 एजेंडों को मंजूरी दी गई थी। इनमें सबसे अहम फैसला बाणसागर समझौते के तहत बिहार और झारखंड के बीच सोन नदी के पानी के बंटवारे को लेकर लिया गया था। कैबिनेट के निर्णय के अनुसार अब सोन नदी से बिहार को 5.75 मिलियन एकड़ फीट पानी मिलेगा, जबकि झारखंड को 2 मिलियन एकड़ फीट पानी आवंटित किया गया था। 13 जनवरी की बैठक में यह भी तय किया गया था कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। इसके साथ ही मुंबई में बिहार भवन के निर्माण को भी मंजूरी दी गई थी, जिससे महाराष्ट्र में रहने वाले बिहारवासियों को सुविधाएं मिल सकेंगी। अब सभी की नजरें आज होने वाली नीतीश कैबिनेट की बैठक पर टिकी हैं, जहां से राज्य के विकास से जुड़े कई अहम फैसलों की उम्मीद की जा रही है।

Jan 29, 2026 - 11:44
 0
बजट सत्र से पहले नीतीश कैबिनेट की आज होगी बैठक:कई बड़े फैसलों पर मुहर संभव, विकास-प्रशासन सुधार से जुड़े एजेंडों पर चर्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आज शाम 4.30 बजे से आयोजित होगी। 2 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विधानसभा के बजट सत्र से पहले होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक में सरकार से जुड़े कई अहम प्रस्तावों और नीतिगत फैसलों पर मुहर लगेगी। सूत्रों के मुताबिक, बजट सत्र को देखते हुए इस कैबिनेट बैठक में विकास योजनाओं, प्रशासनिक सुधारों और वित्तीय मामलों से जुड़े एजेंडों पर चर्चा हो सकती है। बजट से पहले सरकार अपनी प्राथमिकताओं को अंतिम रूप देने की दिशा में यह बैठक कर रही है। 13 जनवरी की बैठक में लगे थे 43 एजेंडों पर मुहर इससे पहले 13 जनवरी को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 43 एजेंडों को मंजूरी दी गई थी। इनमें सबसे अहम फैसला बाणसागर समझौते के तहत बिहार और झारखंड के बीच सोन नदी के पानी के बंटवारे को लेकर लिया गया था। कैबिनेट के निर्णय के अनुसार अब सोन नदी से बिहार को 5.75 मिलियन एकड़ फीट पानी मिलेगा, जबकि झारखंड को 2 मिलियन एकड़ फीट पानी आवंटित किया गया था। 13 जनवरी की बैठक में यह भी तय किया गया था कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। इसके साथ ही मुंबई में बिहार भवन के निर्माण को भी मंजूरी दी गई थी, जिससे महाराष्ट्र में रहने वाले बिहारवासियों को सुविधाएं मिल सकेंगी। अब सभी की नजरें आज होने वाली नीतीश कैबिनेट की बैठक पर टिकी हैं, जहां से राज्य के विकास से जुड़े कई अहम फैसलों की उम्मीद की जा रही है।