तुरंत Check करें अपना Wi-Fi Router! कहीं कोई पड़ोसी तो नहीं कर रहा आपका Internet खत्म?

हम सभी के घर में Wi-Fi जरुर लगा है। आज के डिजिटल दौर में इंटरनेट जरुरी हिस्सा बन चुका है। पढ़ाई से लेकर ऑफिस का काम, ऑनलाइन एंटरटेनमेंट या स्मार्ट डिवाइसेज को कनेक्ट करने तक, सब कुछ इंटरनेट पर ही डिपेंड हो गया है। लेकिन ऐसा देखा कि अच्छा प्लान होने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड अचानक से स्लो हो जाती है। कई बार ऐसा भी होता है कि वीडियो भी बार-बार बफर करने लगता है, कॉल ड्रॉप होने लगती है और ऑनलाइन काम में दिक्कत आने लग जाती है। ऐसे में सबके मन में सिर्फ यही सवाल उठता है कि आखिर Wi-Fi स्लो क्यों हो रहा है?इस बीच टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि Wi-Fi स्लो होने की एक बड़ी वजह कोई अनजान यूजर यानी ऐसे लोग या डिवाइसेज हो सकते हैं, जो बिना आपके जानकारी के आपके नेटवर्क से कनेक्ट हो जाते हैं। इस वजह से न केवल आपके इंटरनेट की रफ्तार कम हो सकती है, बल्कि आपकी ऑनलाइन निजता और डेटा की सुरक्षा भी गंभीर जोखिम में पड़ सकती है। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके वाई-फाई नेटवर्क से कौन-कौन से डिवाइस जुड़े हुए हैं।कैसे पहचानें Wi-Fi से जुड़े हिडन यूजर्ससबसे पहले आपको अपने भरोसेमंद डिवाइसों की पूरी जानकारी रखनी चाहिए। इसके लिए अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी आदि सभी डिवाइसों के MAC एड्रेस और IP एड्रेस को कहीं सुरक्षित जगह पर लिखकर रख लें। - इसके बाद आप Wi-Fi राउटर का IP एड्रेस ब्राउजर में डालकर एडमिन पैनल से लॉग-इन करें। - फिर राउटर की सेटिंग्स में जाकर ‘Device List’ या ‘DHCP Client List’ सेक्शन ओपन करें। - अब आपको यहां पर वो सभी डिवाइसेज दिखाई देंगे, जो उस वक्त आपके नेटवर्क से कनेक्टेड हैं।यदि लिस्ट में कोई ऐसा डिवाइस दिखे, तो इसे पहचान नहीं पा रहे हैं, तो समझ जाइए कि कोई बाहरी यूजर आपके Wi-Fi का यूज कर रहा है। अगर आपको कोई अनजान डिवाइस दिखाई दें तो बिना देर किए अपना Wi-Fi पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। इसके लिए अपना पासवर्ड पहले से मजबूत रखें, जिसमें बड़े अक्षर, छोटे अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर एड ऑन कर दें। 

Jan 14, 2026 - 21:36
 0

हम सभी के घर में Wi-Fi जरुर लगा है। आज के डिजिटल दौर में इंटरनेट जरुरी हिस्सा बन चुका है। पढ़ाई से लेकर ऑफिस का काम, ऑनलाइन एंटरटेनमेंट या स्मार्ट डिवाइसेज को कनेक्ट करने तक, सब कुछ इंटरनेट पर ही डिपेंड हो गया है। लेकिन ऐसा देखा कि अच्छा प्लान होने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड अचानक से स्लो हो जाती है। कई बार ऐसा भी होता है कि वीडियो भी बार-बार बफर करने लगता है, कॉल ड्रॉप होने लगती है और ऑनलाइन काम में दिक्कत आने लग जाती है। ऐसे में सबके मन में सिर्फ यही सवाल उठता है कि आखिर Wi-Fi स्लो क्यों हो रहा है?

इस बीच टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि Wi-Fi स्लो होने की एक बड़ी वजह कोई अनजान यूजर यानी ऐसे लोग या डिवाइसेज हो सकते हैं, जो बिना आपके जानकारी के आपके नेटवर्क से कनेक्ट हो जाते हैं। इस वजह से न केवल आपके इंटरनेट की रफ्तार कम हो सकती है, बल्कि आपकी ऑनलाइन निजता और डेटा की सुरक्षा भी गंभीर जोखिम में पड़ सकती है। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके वाई-फाई नेटवर्क से कौन-कौन से डिवाइस जुड़े हुए हैं।

कैसे पहचानें Wi-Fi से जुड़े हिडन यूजर्स

सबसे पहले आपको अपने भरोसेमंद डिवाइसों की पूरी जानकारी रखनी चाहिए। इसके लिए अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी आदि सभी डिवाइसों के MAC एड्रेस और IP एड्रेस को कहीं सुरक्षित जगह पर लिखकर रख लें।

- इसके बाद आप Wi-Fi राउटर का IP एड्रेस ब्राउजर में डालकर एडमिन पैनल से लॉग-इन करें।

- फिर राउटर की सेटिंग्स में जाकर ‘Device List’ या ‘DHCP Client List’ सेक्शन ओपन करें।

- अब आपको यहां पर वो सभी डिवाइसेज दिखाई देंगे, जो उस वक्त आपके नेटवर्क से कनेक्टेड हैं।

यदि लिस्ट में कोई ऐसा डिवाइस दिखे, तो इसे पहचान नहीं पा रहे हैं, तो समझ जाइए कि कोई बाहरी यूजर आपके Wi-Fi का यूज कर रहा है। अगर आपको कोई अनजान डिवाइस दिखाई दें तो बिना देर किए अपना Wi-Fi पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। इसके लिए अपना पासवर्ड पहले से मजबूत रखें, जिसमें बड़े अक्षर, छोटे अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर एड ऑन कर दें।