कैथल में शादी का झांसा देकर महिला से रेप:कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया; 3 साल से संबंध बना रहा ऑटो ड्राइवर
कैथल जिले में सदर थाना क्षेत्र में एक करीब 38 वर्षीय अविवाहित महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने का मामला सामने आया है। युवक पिछले करीब 3 साल से महिला को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ रेप कर रहा था और उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। इस संबंध में महिला ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 2022 में हुई थी पहचान महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी अस्पताल में हेल्पर की नौकरी करती है। अक्टूबर 2022 में उसकी जान पहचान रोहित नामक युवक के साथ हुई, जो ऑटो चलाता है। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे के साथ अपने मोबाइल नंबर शेयर कर लिए और बातचीत होने लगी। बाद में शादीशुदा होने का खुलासा उसके बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। बाद में कई बार उसके साथ रेप किया गया। जब उसने आरोपी से शादी करने की बात कही, तो वह टालमटोल करने लगा। बाद में पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा था। महिला ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस सदर थाना की जांच अधिकारी सुदेश रानी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



