कानपुर देहात में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:पिता ने कमरे में लटका देखा शव, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
कानपुर देहात के शिवराजपुर क्षेत्र के काकूपुर निहाल गांव में एक युवक ने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने शव को कमरे में लटका देखा जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच शुरू की। मृतक की पहचान विजय शर्मा के रूप में हुई है। पिता संतोष शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे उनका बेटा विजय घर आया था। खाना खाने के बाद वह रोजाना की तरह घर की ऊपरी मंजिल पर बने अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब विजय देर तक नहीं उठा, तो पिता उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि विजय छत में लगे पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। पिता ने तुरंत शोर मचाया और परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से उसे फंदे से नीचे उतारा। हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



