मैनपुरी में घने कोहरे के बीच पुलिसकर्मियों ने लगाई दौड़:पुलिसकर्मियों को अनुशासन व फिटनेस के लिए करवाई ड्रिल और दौड़
मैनपुरी पुलिस अधीक्षक श्री गणेश प्रसाद साहा ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के साथ-साथ अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं। परेड के दौरान पुलिसकर्मियों को दौड़ लगवाई गई ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रह सकें। इसके अतिरिक्त, अनुशासन और एकरूपता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टोलीवार ड्रिल का अभ्यास भी करवाया गया। परेड के समापन के बाद, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन मैनपुरी का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने यूपी 112 कार्यालय, यातायात कार्यालय, शस्त्रागार और परिवहन शाखा का भी दौरा किया।



