करनाल में बाइक सवार तीन बच्चों के पिता की मौत:मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर; घर पहुंचकर मनाना था बेटे का जन्मदिन

करनाल जिले में मेरठ रोड पर रिंग रोड के नजदीक हुए सड़क हादसे में एक बाइक राइडर की मौत हो गई। बाइक राइडर छुट्टी करके घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक को दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। ओसवाल कंपनी में करता था ठेकेदारी हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान शेखपुरा गांव के 45 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। वह ओसवाल कंपनी में ठेकेदारी का काम करता था। बुधवार की शाम वह कंपनी से काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान मेरठ रोड पर रिंग रोड के पास उसकी बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि संजय सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जन्मदिन पर घर पहुंचने का किया था वादा परिजन पालेराम ने बताया कि बुधवार की शाम कंपनी से निकलते समय संजय के बेटे ने उसे कॉल किया था। बेटे से बातचीत में संजय ने कहा था कि वह दस मिनट में घर पहुंच जाएगा। बुधवार को बड़े बेटे का जन्मदिन था और घर पर छोटा सा कार्यक्रम भी रखा गया था। जब तय समय में संजय घर नहीं पहुंचा, तो बेटे को चिंता हुई। बेटे ने पिता को सड़क पर देखा घायल करीब 20 मिनट बाद बेटा अपने पिता को देखने के लिए कंपनी की तरफ निकल पड़ा। रास्ते में उसे संजय सड़क पर गिरा हुआ मिला। तब तक दूसरी बाइक राइडर मौके से जा चुका था। बेटा तुरंत अपने पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन वहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। संजय तीन बच्चों का पिता था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Jan 29, 2026 - 11:44
 0
करनाल में बाइक सवार तीन बच्चों के पिता की मौत:मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर; घर पहुंचकर मनाना था बेटे का जन्मदिन
करनाल जिले में मेरठ रोड पर रिंग रोड के नजदीक हुए सड़क हादसे में एक बाइक राइडर की मौत हो गई। बाइक राइडर छुट्टी करके घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक को दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। ओसवाल कंपनी में करता था ठेकेदारी हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान शेखपुरा गांव के 45 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। वह ओसवाल कंपनी में ठेकेदारी का काम करता था। बुधवार की शाम वह कंपनी से काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान मेरठ रोड पर रिंग रोड के पास उसकी बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि संजय सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जन्मदिन पर घर पहुंचने का किया था वादा परिजन पालेराम ने बताया कि बुधवार की शाम कंपनी से निकलते समय संजय के बेटे ने उसे कॉल किया था। बेटे से बातचीत में संजय ने कहा था कि वह दस मिनट में घर पहुंच जाएगा। बुधवार को बड़े बेटे का जन्मदिन था और घर पर छोटा सा कार्यक्रम भी रखा गया था। जब तय समय में संजय घर नहीं पहुंचा, तो बेटे को चिंता हुई। बेटे ने पिता को सड़क पर देखा घायल करीब 20 मिनट बाद बेटा अपने पिता को देखने के लिए कंपनी की तरफ निकल पड़ा। रास्ते में उसे संजय सड़क पर गिरा हुआ मिला। तब तक दूसरी बाइक राइडर मौके से जा चुका था। बेटा तुरंत अपने पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन वहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। संजय तीन बच्चों का पिता था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।