एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद में वारण्टी/ वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में 14 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार!*
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद में वारण्टी/ वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में 14 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार!*
 
                                *एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद में वारण्टी/ वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में 14 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार!*
➡️ *थाना गदरपुर पुलिस द्वारा 10 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया तथा कोतवाली बाजपुर पुलिस द्वारा 04 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार*
*थाना गदरपुर पुलिस द्वारा 10 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार*
???? श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा वारण्टी / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गदरपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशिका के अनुपालन में आज दिनांक 18-06-2025 को ????
➡️ सलीम पुत्र अब्दुल वाहिद प्रो0 सलीम हेयर सैलून निवासी अनाज मण्डी मोड निकट फिरासत बारदाना स्टेर वार्ड नं0 10 थाना गदरपुर उ0सि0नगर सबन्धित फौ0वा0सं0 4833/2022 धारा 138 एन0आई0 एक्ट
➡️2- जगदीप सिंह उर्फ मिन्टू पुत्र सतजीत निवासी वार्ड नं0 03 थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर संबन्धित फौ0वा0सं0 323/325/504/506 भा0द0वि0 ➡️3- दीपक विश्वास पुत्र दलीप विश्वास पीपलिया न01 गदरपुर सबन्धित फौ0वा0सं0 756/23 धारा 323/506 भा0द0वि0 ,
➡️ 4- छोटू विश्वास पुत्र दीलीप विश्वास निवासी पिपलिया न0 1 फौजी मार्केट महतोष मोड गदरपुर सबन्धित फौ0वा0सं0 756/23 धारा 323/506 भा0द0वि0 व वाद संख्या 494/2023 धारा 138 एनआईएक्ट
➡️5- अजय पुत्र विश्राम सिंह निवासी सूरजपुर न01 गदरपुर सम्बन्धित वाद संख्या 259/2023धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
➡️6-आरिफ पुत्र रहीश निवासी रतनमढैय्या केलाखेडा सबन्धित फौ0वा0सं0 1229/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
➡️7– कुलदीप सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा सबन्धित फौ0वा0सं0 6459/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
➡️8-महादेव सरकार पुत्रनारायण सरकार निवासी वार्ड नं0 01 नई बस्ती गूलरभोज थाना गदरपुर उ0सि0नगर सबन्धित फौ0वा0सं0 2000/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0
➡️9- गुरदीप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी हरिपुरा हरसाना थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंहनगर संबन्धित फौ0वा0सं0 2572/2023 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम ➡️10- विक्की सुधा पुत्र चन्द्रजीत सुधा निवासी ग्राम सरदार नगर थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर सबन्धित फौ0वा0सं0 3784/2022 धारा 138 एन0आई0एक्ट तामीली करते हुए गिरफ्तार कर दाखिल किया गया। आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । इसके अरितिक्त माननीय न्यायालय के आदेशिका के अनुपालन में 04 वारण्टियों के रिकॉल वारण्टियों से प्राप्त कर माननीय न्यायालय को रिपोर्ट प्रेषित की गयी 02 वारण्टी पूर्व से जेल में तामीली की गयी तथा एक वारण्टी की मृत्यु होना पाया गया कुल 18 वारण्टों की तामीली कर रिपोर्ट माननीय न्यायालय को प्रेषित की गयी।
==========================================================
*कोतवाली बाजपुर*
➡️ *04 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार*
???? श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर महोदय द्वारा जनपद में ऑपरेशन प्रहार तथा ऑपरेशन क्रैक डाउन चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली बाजपुर पुलिस द्वारा वारंटी ????
➡️ हरप्रीत कौर पत्नी हरपाल सिंह निवासी ग्राम बन्नाखेड़ा वाद संख्या 869/2018 धारा 138 NI act
➡️ बलवंत सिंह पुत्र चोखे लाल निवासी राजेंद्र नगर गली no 3 हल्द्वानी वाद संख्या 973/2017धारा 279/338/337 ipc ,
➡️सोहन लाल पुत्र नथु लाल निवासी हरिपुरा no 4 गदरपुर वाद संख्या 4242/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम,
➡️ रंजीत सिंह पुत्र प्रकाश सिंह बन्नाखेड़ा वाद संख्या 811/2021 धारा 138 NI act को गिरफ्तार किया गया जिनको आज दिनांक 18.05.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            