ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा खटीमा क्षेत्र में हुऐ सनसनीखेज मर्डर का किया गया खुलासा
ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा खटीमा क्षेत्र में हुऐ सनसनीखेज मर्डर का किया गया खुलासा
 
                                ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा खटीमा क्षेत्र में हुऐ सनसनीखेज मर्डर का किया गया खुलासा
*एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा खटीमा क्षेत्र में हुऐ सनसनीखेज मर्डर का किया गया खुलासा।*
*मात्र 12 घंटे से भी कम समय मे किया गया सनसनीखेज मर्डर का खुलासा।*
*अभियुक्त से घटना मे प्रयुक्त हथियार अवैध तंमचा 12 वोर बरामद।*
*एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1000 रुपए के ईनाम की घोषणा।*
दिनाँक 30-07-2024 को समय 6.13 बजे ग्राम प्रधान श्री जनक चन्द बिरिया मझौला द्वारा सूचना दी कि बिरिया मझौला मे गणेश चन्द की दुकान के सामने सडक पर एक व्यक्ति का शव पडा है जिसके सिर से खून निकल रहा है तथा छाती पर गोली के निशान है जिसमे प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटना स्थल पर रवाना हुये तथा वादी जय चन्द पुत्र स्व0 प्रेम चन्द निवासी ग्राम बिरिया मझौला खटीमा के तहरीर पर तत्काल FIR NO-251/24 धारा 103(1) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया इस दुस्साहसिक घटना से आम जनमानस मे भय व अराजकता का माहैल पैदा हो गया घटना के शीध्र अनावरण के लिये श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध रुद्रपुर, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय रूद्रपुर के निर्देशन तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी खटीमा में पर्यवेक्षण में अलग- अलग पुलिस टीमें तैयार की गयी साथ ही SOG एवं सर्विलांस टीम तथा फोरेंसिक टीमों की मदद ली गयी जिनके द्वारा भौतिक सुरागरसी पतारसी व मृतक के शव के पास पडी टोपी की शिनाख्त के आधार पर तत्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के 08 घंटे से भी कम समय मे घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये घटना मे प्रयुक्त हथियार अवैध तंमचा 12 बोर बरामद किया तथा अभियोग मे धारा 25(1ख) क आम्स अधिनियम की वृद्वि की गई। घटना कारित करने के पीछे अभियुक्त द्वारा बताया कि मृतक और उसकी बचपन से दोस्ती थी। मृतक कुछ दिन पहले ही हिसार से लौटकर गांव वापस आया था। दि0-29.07.2024 की रात्रि दोनों ही लोगों द्वारा एक साथ बैठकर बिरिया मझोला में शराब पी उसके बाद मृतक द्वारा अभियुक्त को अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध होने और उससे दूर रहने के लिए कहा तो इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और हाथापाई हो गई और अभियुक्त ने अवैध तमंचा से मृतक की छाती पर गोली मार दी और मौके से पकडे जाने के डर से भाग गया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            