ईरान की ओर बढ़ा दूसरा अमेरिकी बेड़ा, ट्रंप की चेतावनी- समझौते के लिए वक्त खत्म
Iran US Tension : ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। दूसरा अमेरिकी नौसैनिक बेड़ा तेजी से ईरान की ओर बढ़ रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर दबाव बढ़ाते हुए दावा किया कि समझौते के लिए वक्त खत्म हो रहा है।
Iran US Tension : ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। दूसरा अमेरिकी नौसैनिक बेड़ा तेजी से ईरान की ओर बढ़ रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर दबाव बढ़ाते हुए दावा किया कि समझौते के लिए वक्त खत्म हो रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी नए समझौते के लिए अब समय खत्म हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बढ़ते सैन्य दबाव के बीच ईरान नए समझौते के लिए राजी हो सकता है।
उन्होंने दावा किया कि दूसरा अमेरिकी नौसैनिक बेड़ा तेजी से ईरान की ओर बढ़ रहा है। जरूरत पड़ने पर यह बल तेजी और ताकत के साथ अपने मिशन को अंजाम देगा।
BREAKING: President Trump just released this statement regarding the USS Abraham Lincoln strike fleet and Iran:
"A massive Armada is heading to Iran. It is moving quickly, with great power, enthusiasm, and purpose. It is a larger fleet, headed by the great Aircraft Carrier… pic.twitter.com/rUfMTYtXnt — Commentary Donald J. Trump Posts From Truth Social (@TrumpDailyPosts) January 28, 2026
इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका की ओर से कोई भी सैन्य कार्रवाई की गई, तो ईरानी सेनाएं तुरंत और पूरी ताकत से जवाब देंगी।
अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में लिखा कि ईरान की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी हमले का जमीन, हवा और समुद्र में कड़ा जवाब देने के लिए उनकी उंगलियां ट्रिगर पर हैं। ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान हमेशा से एक निष्पक्ष और समान शर्तों वाले परमाणु समझौते के पक्ष में रहा है।Our brave Armed Forces are prepared—with their fingers on the trigger—to immediately and powerfully respond to ANY aggression against our beloved land, air, and sea.
The valuable lessons learned from the 12-Day War have enabled us to respond even more strongly, rapidly, and… pic.twitter.com/kEuj0dmBaK — Seyed Abbas Araghchi (@araghchi) January 28, 2026
edited by : Nrapendra Gupta



