आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने किया अवनी तिवारी तथा जसमीत कौर का सम्मान
आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने किया अवनी तिवारी तथा जसमीत कौर का सम्मान
 
                                आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने किया अवनी तिवारी तथा जसमीत कौर का सम्मान
आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल ने पी.सी.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली अपनी पूर्व छात्रों अवनी तिवारी और जसमीत कौर का सम्मान किया| विद्यालय में अवनी तिवारी और जसमीत कौर को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया| अपने पुराने विद्यालय में आकर, अपनी प्रधानाचार्य व शिक्षकों से मिलकर अवनी और जसमीत अत्यंत भावुक हो गई| उन्होंने विद्यालय संस्थापक विंग कमांडर एच के राय जी, प्रबंधक श्रीमान मोहित राय जी, संचालिका श्रीमती निधि राय जी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती भावना भनोट जी से आशीर्वाद लिया एवं उन सबको हार्दिक धन्यवाद दिया| सम्मान समारोह में जसमीत और अवनी ने अपने जूनियर्स का मार्गदर्शन किया| उन्होंने छात्रों को जीवन में एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे परिश्रम से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया| अवनी और जसमीत ने यह भी बताया कि वे लगातार कितने घंटे तक पढ़ाई करती थी, जिससे वह अपने लक्ष्य को पानी में सफल हो पाए| इसके पश्चात अवनी और जसमीत ने जूनियर द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए व उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया| इस सुअवसर पर विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी जसमीत के माता-पिता श्री जसवंत सिंह पेहवा एवं श्रीमती मनप्रीत कौर तथा अवनी के भाई श्री आकाश तिवारी को हार्दिक बधाई दी|
आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल में अवनी 2012 में कक्षा 12 की तथा जसमीत 2014 में कक्षा 10 की छात्रा रही है| वहां उपस्थित सभी शिक्षकों ने अवनी तथा जसमीत को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी|
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            