हिसार में फाइनेंसर से परेशान व्यक्ति ने किया सुसाइड:आरा मशीन पर लगाई फांसी; एसपी से की थी शिकायत, आरोपी भिवानी का रहने वाला

हिसार जिले में फाइनेंसर से परेशान होकर आरा मशीन संचालक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फाइनेंसर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।परिजनों का आरोप है कि काफी दिनों से परेशान कर रहा था। मृतक की पहचान सुदामा नगर में रहने वाले 45 वर्षीय राजीव कालिया के रूप में हुई है। जो आरा संचालक मशीन चलाने का काम करता था। वहीं आरोपी फाइनेंसर भिवानी जिले के गांव रोहनात निवासी फाइनेंसर विजेंद्र गिल के रूप में हुई है। पैसों के लेन-देन में बना रहा था दबाव मृतक के बेटे नकुल ने एचटीएम थाना प्रभारी को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता आरा मशीन चलाते थे। परिवार में तीन बेटे- नकुल, सूरज और देव और तथा एक बेटी राखी हैं, सभी अविवाहित हैं। नकुल के अनुसार, उनके पिता का विजेंद्र से पैसों का लेन-देन था और वह लगातार उन पर दबाव बना रहा था। पिता ने कई बार कहा था कि विजेंद्र ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया है और अब मरने के बाद ही इससे पीछा छूटेगा। 14 दिनों पहले हिसार एसपी से की थी शिकायत जानकारी के अनुसार, राजीव कालिया ने सुसाइड करने से 14 दिन पहले, 25 अक्तूबर को हिसार पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत दी थी। इस शिकायत में उन्होंने फाइनेंसर विजेंद्र गिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मामले की जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे नकुल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब फाइनेंसर विजेंद्र गिल की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है।

Nov 10, 2025 - 20:31
 0
हिसार में फाइनेंसर से परेशान व्यक्ति ने किया सुसाइड:आरा मशीन पर लगाई फांसी; एसपी से की थी शिकायत, आरोपी भिवानी का रहने वाला
हिसार जिले में फाइनेंसर से परेशान होकर आरा मशीन संचालक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फाइनेंसर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।परिजनों का आरोप है कि काफी दिनों से परेशान कर रहा था। मृतक की पहचान सुदामा नगर में रहने वाले 45 वर्षीय राजीव कालिया के रूप में हुई है। जो आरा संचालक मशीन चलाने का काम करता था। वहीं आरोपी फाइनेंसर भिवानी जिले के गांव रोहनात निवासी फाइनेंसर विजेंद्र गिल के रूप में हुई है। पैसों के लेन-देन में बना रहा था दबाव मृतक के बेटे नकुल ने एचटीएम थाना प्रभारी को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता आरा मशीन चलाते थे। परिवार में तीन बेटे- नकुल, सूरज और देव और तथा एक बेटी राखी हैं, सभी अविवाहित हैं। नकुल के अनुसार, उनके पिता का विजेंद्र से पैसों का लेन-देन था और वह लगातार उन पर दबाव बना रहा था। पिता ने कई बार कहा था कि विजेंद्र ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया है और अब मरने के बाद ही इससे पीछा छूटेगा। 14 दिनों पहले हिसार एसपी से की थी शिकायत जानकारी के अनुसार, राजीव कालिया ने सुसाइड करने से 14 दिन पहले, 25 अक्तूबर को हिसार पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत दी थी। इस शिकायत में उन्होंने फाइनेंसर विजेंद्र गिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मामले की जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे नकुल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब फाइनेंसर विजेंद्र गिल की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है।