नारनौंद में अवैध हथियार समेत युवक गिरफ्तार:नहर की पटरी पर देसी कट्टा लेकर घूम रहा था, कोर्ट ने भेजा जेल
हांसी पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बास थाना पुलिस ने गश्त के दौरान की। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना बास में तैनात मुख्य सिपाही विकास ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक सुंदर नहर की पटरी पर बास की ओर अवैध हथियार लेकर आ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। अवैध हथियार समेत आरोपी गिरफ्तार पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान पुट्टी का रहने वाला राहुल के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर ही हथियार को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। कोर्ट ने भेजा जेल इसके बाद थाना बास में आरोपी राहुल के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध हथियार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।



