दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट:गुरुग्राम समेत NCR में सिक्योरिटी बढ़ाई, बिना परमिशन अधिकारियों के स्टेशन छोड़ने पर रोक

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट के बाद हरियाणा के गुरुग्राम सहित दिल्ली से सटे जिलों में पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर ने सभी DCP, ACP, थाना और चौकी इंचार्जों को अपने अपने क्षेत्र में चैकिंग गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्टेशन छोड़ने से मनाही कर दी है। DCP हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि पूरा गुरुग्राम पुलिस बल हाईअलर्ट मोड पर है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल, मार्केट, धार्मिक स्थल और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की विशेष टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही है। ड्रोन और CCTV कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही DCP जैन ने बताया कि संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। बॉर्डर क्षेत्रों पर नाकाबंदी बढ़ा दी गई है और वाहनों की रैंडम चेकिंग के साथ-साथ ड्रोन और CCTV कैमरों से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। डॉ. जैन ने स्पष्ट किया कि सभी जोनल डीसीपी, एसीपी और थाना एसएचओ खुद फील्ड में मौजूद हैं और लगातार पेट्रोलिंग का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हाई अलर्ट हाल के खुफिया इनपुट के आधार पर जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस के साथ भी लगातार समन्वय बनाया जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखें तो तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 या नजदीकी थाने में सूचना दें। अब पढ़िए, हरियाणा के जिलों की स्थिति... हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...

Nov 10, 2025 - 20:31
 0
दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट:गुरुग्राम समेत NCR में सिक्योरिटी बढ़ाई, बिना परमिशन अधिकारियों के स्टेशन छोड़ने पर रोक
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट के बाद हरियाणा के गुरुग्राम सहित दिल्ली से सटे जिलों में पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर ने सभी DCP, ACP, थाना और चौकी इंचार्जों को अपने अपने क्षेत्र में चैकिंग गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्टेशन छोड़ने से मनाही कर दी है। DCP हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि पूरा गुरुग्राम पुलिस बल हाईअलर्ट मोड पर है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल, मार्केट, धार्मिक स्थल और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की विशेष टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही है। ड्रोन और CCTV कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही DCP जैन ने बताया कि संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। बॉर्डर क्षेत्रों पर नाकाबंदी बढ़ा दी गई है और वाहनों की रैंडम चेकिंग के साथ-साथ ड्रोन और CCTV कैमरों से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। डॉ. जैन ने स्पष्ट किया कि सभी जोनल डीसीपी, एसीपी और थाना एसएचओ खुद फील्ड में मौजूद हैं और लगातार पेट्रोलिंग का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हाई अलर्ट हाल के खुफिया इनपुट के आधार पर जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस के साथ भी लगातार समन्वय बनाया जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखें तो तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 या नजदीकी थाने में सूचना दें। अब पढ़िए, हरियाणा के जिलों की स्थिति... हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...