गन्नौर में मकान से कैश और जेवर चोरी:ताला तोड़ अंदर घुसे चोर; ऊपर बने कमरे में सो रहा था परिवार

सोनीपत जिले में देर रात बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोल दिया। चोरों ने सोने–चांदी के आभूषणों और नकदी सहित मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। मौके पर पुलिस और एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। पीड़ित परिवार को सुबह चोरी का पता चला, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई और मामला दर्ज किया गया। देर रात में वारदात को दिया अंजाम गन्नौर के गांव गुमड़ के रहने वाले मोनू प्ले पुलिस को शिकायत में बताया कि मकान में रात 1 बजे से 4 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। रात को मोनू और उसके बच्चे ऊपर कमरे में सो रहे थे। जहां नीचे बरामदे में मां सो रही थी और एक कमरे में पिता सो रहे थे। अलमारी के तोड़े लॉकर जिस कमरे में अलमारी रखी थी और वहां पर कोई नहीं था और चोरों ने रात को कमरे में रखी हुई चाबियों अलमारी को खोल कर और अंदर के लॉकर को तोड़ कर चोरी की है। चोरी किए गए सामान में तीन सोने की अंगूठियां, दो कानों के सोने के झुमके, एक सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी का रानी हार, दो जोड़ी पायल, चार जोड़ी चुटकी और एक चांदी की कमरबंद शामिल है। पत्नी के आभूषण-नकदी भी ले गए चोर मोनू ने बताया कि चोरों ने उसकी पत्नी के तीन सोने की अंगूठियां भी चोरी हुईं। इसके अलावा घर में रखी लगभग तीस हजार रुपए की नकदी भी चोर उठा ले गए। चोरी की यह वारदात परिवार के लिए बड़ा आर्थिक झटका साबित हुई। भतीजे का मोबाइल भी गायब चोर पास वाले घर में भी घुसे और पीड़ित के भतीजे का मोबाइल फोन (Realme 7i) भी चुरा ले गए। मोबाइल में (VI) सिम लगा हुआ था, जिसका नंबर भी बताया गया है। दो घरों को निशाना बनाए जाने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 305, 331(4) BNS के तहत केस दर्ज किया।

Nov 26, 2025 - 11:39
 0
गन्नौर में मकान से कैश और जेवर चोरी:ताला तोड़ अंदर घुसे चोर; ऊपर बने कमरे में सो रहा था परिवार
सोनीपत जिले में देर रात बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोल दिया। चोरों ने सोने–चांदी के आभूषणों और नकदी सहित मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। मौके पर पुलिस और एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। पीड़ित परिवार को सुबह चोरी का पता चला, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई और मामला दर्ज किया गया। देर रात में वारदात को दिया अंजाम गन्नौर के गांव गुमड़ के रहने वाले मोनू प्ले पुलिस को शिकायत में बताया कि मकान में रात 1 बजे से 4 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। रात को मोनू और उसके बच्चे ऊपर कमरे में सो रहे थे। जहां नीचे बरामदे में मां सो रही थी और एक कमरे में पिता सो रहे थे। अलमारी के तोड़े लॉकर जिस कमरे में अलमारी रखी थी और वहां पर कोई नहीं था और चोरों ने रात को कमरे में रखी हुई चाबियों अलमारी को खोल कर और अंदर के लॉकर को तोड़ कर चोरी की है। चोरी किए गए सामान में तीन सोने की अंगूठियां, दो कानों के सोने के झुमके, एक सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी का रानी हार, दो जोड़ी पायल, चार जोड़ी चुटकी और एक चांदी की कमरबंद शामिल है। पत्नी के आभूषण-नकदी भी ले गए चोर मोनू ने बताया कि चोरों ने उसकी पत्नी के तीन सोने की अंगूठियां भी चोरी हुईं। इसके अलावा घर में रखी लगभग तीस हजार रुपए की नकदी भी चोर उठा ले गए। चोरी की यह वारदात परिवार के लिए बड़ा आर्थिक झटका साबित हुई। भतीजे का मोबाइल भी गायब चोर पास वाले घर में भी घुसे और पीड़ित के भतीजे का मोबाइल फोन (Realme 7i) भी चुरा ले गए। मोबाइल में (VI) सिम लगा हुआ था, जिसका नंबर भी बताया गया है। दो घरों को निशाना बनाए जाने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 305, 331(4) BNS के तहत केस दर्ज किया।