सिरसा में महिला की मौत मामले में केस दर्ज:घर के बाहर बाइक सवार ने मारी थी टक्कर, दोनों फरार
सिरसा जिले में एक महिला की एक्सीडेंट मौत मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बाइक सवार युवकों ने घर के बाहर खड़ी महिला को टक्कर मार दी थी और दोनों एक्सीडेंट के बाद फरार हो गए। मगर युवकों का पता नहीं लग पाया है। परिजनों की मांग है कि आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मामले में पुलिस युवकों की तलाश में जुटी है। बाइक पर सवार होकर आए दो लड़के पुलिस को दी शिकायत में जिले के गांव भंभूर के वीरपाल सिंह ने बताया कि वह गांव में सिलाई का काम करता है। उसके तीन बच्चे व तीन भाई है। उसके भाई जसबीर का घर उससे कुछ ही दूरी पर है। तीन तारीख शाम 7 बजे वह अपनी दुकान बंद करके अपने भाई जसबीर सिंह के घर के पास ऐलनाबाद रोड पर पहुंचा, तो उसी समय एक बाइक पर सवार दो लड़के आए। डॉक्टरों ने महिला को मृत किया घोषित उन्होंने अपनी बाइक को घर के सामने उसके भाई की पत्नी बिमला देवी को टक्कर मार दी। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे अपनी भाभी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। मगर बाइक सवार दोनों युवक वहां से बाइक लेकर फरार हो गए। उसने डायल 112 को बुलाई थी और एम्बुलेंस आ गई थी। अस्पताल में ले जाने पर बिमला देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके शव को सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।



