वेयरहाउस चितरंजनपुर नंबर दो से सामान चोरी करने वाले एक संदिग्ध गिरफ्तार

वेयरहाउस चितरंजनपुर नंबर दो से सामान चोरी करने वाले एक संदिग्ध गिरफ्तार

Sep 16, 2024 - 12:09
 0
वेयरहाउस चितरंजनपुर नंबर दो से सामान चोरी करने वाले एक संदिग्ध गिरफ्तार

वेयरहाउस चितरंजनपुर नंबर दो से सामान चोरी करने वाले एक संदिग्ध गिरफ्तार

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशानुसार जनपद में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।*            ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा थाना दिनेशपुर क्षेत्र के वेयरहाउस चितरंजनपुर नंबर दो से सामान चोरी करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को तीन एल्युमिनियम के दरवाजे तथा कनवर्टर बेल्ट व लोहे के मशीन पार्ट के साथ गिरफ्तार किया गया।*                   

आज दिनांक 15.09.2024 को चितरंजनपुर नंबर दो स्थित वेयरहाउस में हो रही चोरी की सूचना पर पंजीकृत FIR नंबर 215 /24 धारा 305 /317 (2) आईपीसी की सूचना पर वेयरहाउस के पीछे से *अभियुक्त मनोज वैद्य पुत्र सुपद वैध निवासी नेताजी नगर थाना दिनेशपुर उम्र 22 वर्ष के कब्जे से,03 एल्युमिनियम की दरवाजे, एक अदद कनवर्टर बेल्ट वा लोहे के मशीन पार्ट के साथ गिरफ्तार किया गया।*

आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है