मुजफ्फरपुर DAO सुधीर कुमार 19 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार:पटना आवास से 14 लाख कैश, सोना-चांदी-दस्तावेज बरामद; आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा मामला

पटना में निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुजफ्फरपुर के जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार को 19 हजार रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम ने पटना स्थित उनके आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी के जेवर और निवेश से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। पटना के घर से 14 लाख कैश, 250 ग्राम सोना बरामद गिरफ्तारी के बाद पटना के रूपसपुर स्थित ए/61, रानी कुंज, आनंद विहार कॉलोनी, अंबेडकर पथ पर स्थित उनके तीन मंजिला भवन में छापेमारी की गई। निगरानी विभाग के मुताबिक, पटना के अंबेडकर पथ स्थित आनंद बिहार कॉलोनी में14 लाख सुधीर कुमार के तीन मंजिला मकान से करीब 14 लाख रुपये नकद, 250 ग्राम से अधिक सोने और चांदी के आभूषण, बैंक खातों और जमीन से जुड़े कई कागजात बरामद किए गए। मुजफ्फरपुर में उनके किराए के आवास और कार्यालय की भी तलाशी ली गई, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। यह छापेमारी लगभग 13 घंटे तक जारी रही। रिश्वत मांगने की मिली थी शिकायत निगरानी विभाग को सूचना मिली थी कि साहेबगंज में तकनीकी प्रबंधन के पद पर पुनः योगदान कराने के बदले सुधीर कुमार रिश्वत की मांग कर रहे थे। योगदान दिलाने के बाद भी रिश्वत की मांग जारी थी। इसी शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग ने जाल बिछाया। सुधीर कुमार को रिश्वत की अंतिम किस्त के रूप में 19 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। आय से अधिक संपत्ति से भी जुड़ा मामला संभव यह पूरी कार्रवाई निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक मिथलेश कुमार के नेतृत्व में की गई। निगरानी ब्यूरो अब बरामद नकदी, आभूषण, बैंक खातों और जमीन से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रहा है। आशंका है कि यह मामला आय से अधिक संपत्ति से भी जुड़ा हो सकता है। निगरानी विभाग फिलहाल पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटा हुआ है।

Jan 3, 2026 - 22:39
 0
मुजफ्फरपुर DAO सुधीर कुमार 19 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार:पटना आवास से 14 लाख कैश, सोना-चांदी-दस्तावेज बरामद; आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा मामला
पटना में निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुजफ्फरपुर के जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार को 19 हजार रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम ने पटना स्थित उनके आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी के जेवर और निवेश से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। पटना के घर से 14 लाख कैश, 250 ग्राम सोना बरामद गिरफ्तारी के बाद पटना के रूपसपुर स्थित ए/61, रानी कुंज, आनंद विहार कॉलोनी, अंबेडकर पथ पर स्थित उनके तीन मंजिला भवन में छापेमारी की गई। निगरानी विभाग के मुताबिक, पटना के अंबेडकर पथ स्थित आनंद बिहार कॉलोनी में14 लाख सुधीर कुमार के तीन मंजिला मकान से करीब 14 लाख रुपये नकद, 250 ग्राम से अधिक सोने और चांदी के आभूषण, बैंक खातों और जमीन से जुड़े कई कागजात बरामद किए गए। मुजफ्फरपुर में उनके किराए के आवास और कार्यालय की भी तलाशी ली गई, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। यह छापेमारी लगभग 13 घंटे तक जारी रही। रिश्वत मांगने की मिली थी शिकायत निगरानी विभाग को सूचना मिली थी कि साहेबगंज में तकनीकी प्रबंधन के पद पर पुनः योगदान कराने के बदले सुधीर कुमार रिश्वत की मांग कर रहे थे। योगदान दिलाने के बाद भी रिश्वत की मांग जारी थी। इसी शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग ने जाल बिछाया। सुधीर कुमार को रिश्वत की अंतिम किस्त के रूप में 19 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। आय से अधिक संपत्ति से भी जुड़ा मामला संभव यह पूरी कार्रवाई निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक मिथलेश कुमार के नेतृत्व में की गई। निगरानी ब्यूरो अब बरामद नकदी, आभूषण, बैंक खातों और जमीन से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रहा है। आशंका है कि यह मामला आय से अधिक संपत्ति से भी जुड़ा हो सकता है। निगरानी विभाग फिलहाल पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटा हुआ है।