मधेपुरा में सोना-चांदी व्यवसायी को लूटपाट के दौरान मारी गोली:दुकान बंद कर लौटते समय 1.8 किलो चांदी के जेवर लूटे, घायल का इलाज जारी

मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान सोना-चांदी के व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना मधेपुरा-पूर्णिया मुख्य मार्ग NH-107 पर बेलदौर नहर के पास हुई। जानकारी के अनुसार जीतापुर में आभूषण की दुकान चलाने वाले नवल किशोर स्वर्णकार (55) दुकान बंद कर घर अपने बेटे कुंदन स्वर्णकार के साथ सीएनजी ऑटो से लौट रहे थे। इसी दौरान अपाचे बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ऑटो को रोक लिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने उनसे एक किलो 800 ग्राम चांदी के जेवरात से भरा बैग लूट कर भाग गया। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे नवल किशोर स्वर्णकार के बाएं हाथ में गोली लग गई। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉ. जितेंद्र कुमार जितेश द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस क्षेत्र में गस्ती बढ़ाने की मांग की है।

Dec 10, 2025 - 11:37
 0
मधेपुरा में सोना-चांदी व्यवसायी को लूटपाट के दौरान मारी गोली:दुकान बंद कर लौटते समय 1.8 किलो चांदी के जेवर लूटे, घायल का इलाज जारी
मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान सोना-चांदी के व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना मधेपुरा-पूर्णिया मुख्य मार्ग NH-107 पर बेलदौर नहर के पास हुई। जानकारी के अनुसार जीतापुर में आभूषण की दुकान चलाने वाले नवल किशोर स्वर्णकार (55) दुकान बंद कर घर अपने बेटे कुंदन स्वर्णकार के साथ सीएनजी ऑटो से लौट रहे थे। इसी दौरान अपाचे बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ऑटो को रोक लिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने उनसे एक किलो 800 ग्राम चांदी के जेवरात से भरा बैग लूट कर भाग गया। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे नवल किशोर स्वर्णकार के बाएं हाथ में गोली लग गई। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉ. जितेंद्र कुमार जितेश द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस क्षेत्र में गस्ती बढ़ाने की मांग की है।