मधुबनी में 894 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन कटे:बार-बार नोटिस के बाद भी बिल जमा नहीं करने पर हुई कार्रवाई
मधुबनी विद्युत डिवीजन में रविवार तक कुल 894 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। यह कार्रवाई बकाया बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ की गई है। मधुबनी की राजस्व विद्युत पदाधिकारी दिव्यांगना ने इस संबंध में जानकारी दी। अरेर क्षेत्र में 6, बेनीपट्टी क्षेत्र में 28, बिस्फी न्यू क्षेत्र में 149, लोहा में 46, मधुबनी में 168, माधवपुर में 19, पंडोल न्यू में 30, राजनगर में 183, रामपट्टी में 164, सरसोपाही में 51 और सिमरी में 50 कनेक्शन काटे गए हैं। कुल मिलाकर 894 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए हैं। दिव्यांगना ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर पिछला बकाया है और बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद उन्होंने बिल जमा नहीं किया, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई बिजली बिल माफी योजना से पहले के लंबित बिलों के कारण की जा रही है।
मधुबनी विद्युत डिवीजन में रविवार तक कुल 894 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। यह कार्रवाई बकाया बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ की गई है। मधुबनी की राजस्व विद्युत पदाधिकारी दिव्यांगना ने इस संबंध में जानकारी दी। अरेर क्षेत्र में 6, बेनीपट्टी क्षेत्र में 28, बिस्फी न्यू क्षेत्र में 149, लोहा में 46, मधुबनी में 168, माधवपुर में 19, पंडोल न्यू में 30, राजनगर में 183, रामपट्टी में 164, सरसोपाही में 51 और सिमरी में 50 कनेक्शन काटे गए हैं। कुल मिलाकर 894 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए हैं। दिव्यांगना ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर पिछला बकाया है और बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद उन्होंने बिल जमा नहीं किया, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई बिजली बिल माफी योजना से पहले के लंबित बिलों के कारण की जा रही है।