पीएम आवास योजना में अवैध वसूली का आरोप:महिला ने भरवाड़ा नगर पंचायत कार्यालय में दिया आवेदन, बोलीं- वार्ड पार्षद प्रतिनिधि को 40 हजार लिए

दरभंगा में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वसूली का मामला सामने आया है। योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पार्षद प्रतिनिधियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। इस संबंध में लाभार्थियों ने भरवाड़ा नगर पंचायत कार्यालय और प्रशासन से शिकायत की है। मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। योजना का लाभ दिलाने के लिए मांगे जा रहे रुपए वार्ड संख्या-8 निवासी रिंकू देवी ने नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन दिया है। आरोप लगाते हुए कहा कि आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर ने 40 हजार की डिमांड की। पहले उसे 20 हजार दिया। बाद में कर्ज लेकर फिर 20 हजार दिया। इसके बाद मेरे खाते में 60 हजार रुपए आए। जिसमें से 40 हजार कर्ज वाले को दे दिया और बचे 20 हजार खर्च हो गए। अब मेरा पैसा नहीं लौटाया जा रहा है। वार्ड संख्या 1 के निवासी राकेश कुमार ने आरोप लगाया पत्नी पिंकी कुमारी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा मिला। पहली किस्त के तौर पर एक लाख रुपए मिले। घर का निर्माण भी किया गया। दूसरी किस्त के लिए पार्षद प्रतिनिधि राहुल साह 25 से 30 हजार मांग रहे हैं। इस जानकारी मुख्य पार्षद सुनील भारती को दी गई है। 20 हजार घर पर फेंककर भाग गया वार्ड संख्या-10 के निवासी धर्मेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि भरवाड़ा बौका चौक के पास चाय बेचने वाली एक महिला से भी वार्ड पार्षद पति ने 40 हजार रुपए लिए हैं। पैसे नहीं देने पर दूसरी किस्त रोकने की धमकी दी जाती है। जिलाधिकारी को आवेदन दिए जाने के बाद पार्षद प्रतिनिधि घर पर जाकर 20 हजार फेंक दिया। आगे से भुगतान नहीं होने की बात कही गई है। दोषियों पर कार्रवाई की मांग पूर्व मुखिया आरती देवी ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आवास योजना का लाभ पाने वाले कई लाभुकों से 40-40 हजार रुपए की वसूली की गई है। दावा किया कि उनके पास इस संबंध में पुख्ता सबूत हैं। निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्य पार्षद ने जांच की बात कही वहीं, मुख्य पार्षद सुनील कुमार भारती ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी। नगर पंचायत भरवाड़ा में लगभग 800 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है, जिसमें दो चरणों में भुगतान हुआ है। जबकि कई लाभुकों को अभी दूसरी किस्त नहीं मिली है। आरोपों को निराधार बताया वार्ड संख्या 1 के पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार ने सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास ठोस साक्ष्य हैं और जांच में वे दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वार्ड संख्या 8 के पार्षद प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर ने भी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि लाभुकों की ओर से समय पर घर का निर्माण नहीं किए जाने के कारण भुगतान रुका है। इसी वजह से उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर वसूली का आरोप नगर पंचायत के कई लोगों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यह मामला सिर्फ एक-दो वार्डों तक सीमित नहीं है। आवास योजना के नाम पर कथित रूप से बड़े पैमाने पर वसूली की जा रही है। प्रशासन से मामले की गहन जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Dec 21, 2025 - 14:18
 0
पीएम आवास योजना में अवैध वसूली का आरोप:महिला ने भरवाड़ा नगर पंचायत कार्यालय में दिया आवेदन, बोलीं- वार्ड पार्षद प्रतिनिधि को 40 हजार लिए
दरभंगा में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वसूली का मामला सामने आया है। योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पार्षद प्रतिनिधियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। इस संबंध में लाभार्थियों ने भरवाड़ा नगर पंचायत कार्यालय और प्रशासन से शिकायत की है। मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। योजना का लाभ दिलाने के लिए मांगे जा रहे रुपए वार्ड संख्या-8 निवासी रिंकू देवी ने नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन दिया है। आरोप लगाते हुए कहा कि आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर ने 40 हजार की डिमांड की। पहले उसे 20 हजार दिया। बाद में कर्ज लेकर फिर 20 हजार दिया। इसके बाद मेरे खाते में 60 हजार रुपए आए। जिसमें से 40 हजार कर्ज वाले को दे दिया और बचे 20 हजार खर्च हो गए। अब मेरा पैसा नहीं लौटाया जा रहा है। वार्ड संख्या 1 के निवासी राकेश कुमार ने आरोप लगाया पत्नी पिंकी कुमारी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा मिला। पहली किस्त के तौर पर एक लाख रुपए मिले। घर का निर्माण भी किया गया। दूसरी किस्त के लिए पार्षद प्रतिनिधि राहुल साह 25 से 30 हजार मांग रहे हैं। इस जानकारी मुख्य पार्षद सुनील भारती को दी गई है। 20 हजार घर पर फेंककर भाग गया वार्ड संख्या-10 के निवासी धर्मेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि भरवाड़ा बौका चौक के पास चाय बेचने वाली एक महिला से भी वार्ड पार्षद पति ने 40 हजार रुपए लिए हैं। पैसे नहीं देने पर दूसरी किस्त रोकने की धमकी दी जाती है। जिलाधिकारी को आवेदन दिए जाने के बाद पार्षद प्रतिनिधि घर पर जाकर 20 हजार फेंक दिया। आगे से भुगतान नहीं होने की बात कही गई है। दोषियों पर कार्रवाई की मांग पूर्व मुखिया आरती देवी ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आवास योजना का लाभ पाने वाले कई लाभुकों से 40-40 हजार रुपए की वसूली की गई है। दावा किया कि उनके पास इस संबंध में पुख्ता सबूत हैं। निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्य पार्षद ने जांच की बात कही वहीं, मुख्य पार्षद सुनील कुमार भारती ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी। नगर पंचायत भरवाड़ा में लगभग 800 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है, जिसमें दो चरणों में भुगतान हुआ है। जबकि कई लाभुकों को अभी दूसरी किस्त नहीं मिली है। आरोपों को निराधार बताया वार्ड संख्या 1 के पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार ने सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास ठोस साक्ष्य हैं और जांच में वे दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वार्ड संख्या 8 के पार्षद प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर ने भी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि लाभुकों की ओर से समय पर घर का निर्माण नहीं किए जाने के कारण भुगतान रुका है। इसी वजह से उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर वसूली का आरोप नगर पंचायत के कई लोगों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यह मामला सिर्फ एक-दो वार्डों तक सीमित नहीं है। आवास योजना के नाम पर कथित रूप से बड़े पैमाने पर वसूली की जा रही है। प्रशासन से मामले की गहन जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।