भिवानी में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन:हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, सुरक्षा की मांग उठाई

भिवानी के गांव कितलाना में सनातन जन सेवा कल्याण समिति तथा ग्रामवासियों के द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोग सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने गांव की मुख्य सड़कों पर रैली निकाली और बाद में बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका। इस विरोध प्रदर्शन में प्रधान विक्रम, सचिव विजेंद्र, कोषाध्यक्ष सुनील, सह सचिव दिनेश आदि ग्रामवासियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रधान विक्रम घायल ने बताया कि बांग्लादेश में अंतरिम युनूस सरकार की विफलता से हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। भारत सरकार को इससे सख्ती से निपटना चाहिए। हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठाई इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई। साथ ही आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश सरकार गंभीर नहीं है। भारत सरकार को इस मामले में कड़ा रुख अपनाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि वहां हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाए। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से भी इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की गई।

Dec 28, 2025 - 12:02
 0
भिवानी में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन:हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, सुरक्षा की मांग उठाई
भिवानी के गांव कितलाना में सनातन जन सेवा कल्याण समिति तथा ग्रामवासियों के द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोग सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने गांव की मुख्य सड़कों पर रैली निकाली और बाद में बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका। इस विरोध प्रदर्शन में प्रधान विक्रम, सचिव विजेंद्र, कोषाध्यक्ष सुनील, सह सचिव दिनेश आदि ग्रामवासियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रधान विक्रम घायल ने बताया कि बांग्लादेश में अंतरिम युनूस सरकार की विफलता से हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। भारत सरकार को इससे सख्ती से निपटना चाहिए। हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठाई इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई। साथ ही आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश सरकार गंभीर नहीं है। भारत सरकार को इस मामले में कड़ा रुख अपनाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि वहां हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाए। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से भी इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की गई।