हिसार जैन ज्वेलर से ढाई लाख के झुमके चोरी:अकाउंटेंट ने कहा- झुमकों का वजन 25 ग्राम, पुलिस को CCTV का इंतजार
हरियाणा के हिसार में पीएलए स्थित 'जैन ज्वैलर्स' में चोरी की एक वारदात सामने आई है, जहां दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी पर ही सोने के झुमके चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार, जो पिछले 15 वर्षों से जैन ज्वैलर्स में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं, ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर की शाम करीब 6 से 8 बजे के बीच स्टॉक की गिनती चल रही थी । इसी दौरान दुकान में काम करने वाले आरोपी प्रदीप अग्रवाल को सीसीटीवी कैमरे में सोने के झुमके उठाते हुए देखा गया। चोरी हुए इन झुमकों का वजन करीब 24-25 ग्राम है और इनकी कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए आंकी गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। नौकरी के समय जमा कराए थे दस्तावेज
अकाउंटेंट के अनुसार, आरोपी प्रदीप अग्रवाल ने 10 नवंबर को नौकरी शुरू की थी। उस समय उसने गारंटी के तौर पर अपनी पत्नी के नाम का बैंक चेक, अपना ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और पत्नी का आधार कार्ड जमा करवाया था। पुलिस अब इन दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। वहीं अकाउंटेंट कृष्ण कुमार का कहना है कि उनका आरोपी से संपर्क हुआ है। उसने कहा कि वह चोरी किए झुमके लौटा देगा। उधर, एसडीएम ऑफिस से बाइक चोरी
हिसार लघु सचिवालय से दिनदिहाड़े आबकारी एंव कराधान विभाग में कर निरीक्षक विराट अग्रोहिया की बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। विराट ने बताया कि उसके पास हीरो डीलक्स बाइक है। उसने बाइक सुबह एसडीएम ऑफिस के सामने पार्किंग में खड़ी की थी। शनिवार शाम करीब साढ़े 6.30 बजे बाइक को देखा तो वहां नहीं मिली। बाइक मेरे पापा जय कुमार अग्रोहिया के नाम है।
हरियाणा के हिसार में पीएलए स्थित 'जैन ज्वैलर्स' में चोरी की एक वारदात सामने आई है, जहां दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी पर ही सोने के झुमके चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार, जो पिछले 15 वर्षों से जैन ज्वैलर्स में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं, ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर की शाम करीब 6 से 8 बजे के बीच स्टॉक की गिनती चल रही थी । इसी दौरान दुकान में काम करने वाले आरोपी प्रदीप अग्रवाल को सीसीटीवी कैमरे में सोने के झुमके उठाते हुए देखा गया। चोरी हुए इन झुमकों का वजन करीब 24-25 ग्राम है और इनकी कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए आंकी गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। नौकरी के समय जमा कराए थे दस्तावेज
अकाउंटेंट के अनुसार, आरोपी प्रदीप अग्रवाल ने 10 नवंबर को नौकरी शुरू की थी। उस समय उसने गारंटी के तौर पर अपनी पत्नी के नाम का बैंक चेक, अपना ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और पत्नी का आधार कार्ड जमा करवाया था। पुलिस अब इन दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। वहीं अकाउंटेंट कृष्ण कुमार का कहना है कि उनका आरोपी से संपर्क हुआ है। उसने कहा कि वह चोरी किए झुमके लौटा देगा। उधर, एसडीएम ऑफिस से बाइक चोरी
हिसार लघु सचिवालय से दिनदिहाड़े आबकारी एंव कराधान विभाग में कर निरीक्षक विराट अग्रोहिया की बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। विराट ने बताया कि उसके पास हीरो डीलक्स बाइक है। उसने बाइक सुबह एसडीएम ऑफिस के सामने पार्किंग में खड़ी की थी। शनिवार शाम करीब साढ़े 6.30 बजे बाइक को देखा तो वहां नहीं मिली। बाइक मेरे पापा जय कुमार अग्रोहिया के नाम है।