पलवल में बाइक की टक्कर से युवक की मौत:ताऊ के बेटे के साथ घर लौट रहा था; सवारी से उतरने के बाद हादसा
पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर धौलागढ़ मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। कैंप थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस स्टैंड से घर लौटते समय हुआ हादसा कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि पटवारी कॉलोनी पलवल निवासी संदीप ने शिकायत में कहा कि शाम करीब सात बजे वह अपने ताऊ के बेटे देवीलाल के साथ बस स्टैंड पलवल से घर लौट रहा था। दोनों धौलागढ़ मोड़ पर सवारी से उतरे और पैदल घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार तेज और लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया और देवीलाल को सीधी टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत टक्कर लगने से देवीलाल सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई। संदीप ने बताया कि उसने बाइक का नंबर नोट कर लिया था, लेकिन जब वह घायल देवीलाल को अस्पताल ले जाने लगा, तभी आरोपी बाइक चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। देवीलाल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया सूचना मिलने पर कैंप थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। जल्द होगी गिरफ्तारी: पुलिस कैंप थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई संदीप की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।



